Advertisement

मनोरंजन

वेनिस में अली फजल संग रह रही है रिचा चड्ढा, क्या कर रहे हैं एक दूसरे को डेट

aajtak.in
  • 06 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST
  • 1/6

पिछले साल ही बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा की उनके फ्रेंच बॉयफ्रेंड फ्रैंक गैस्टबाइड संग ब्रेकअप की खबरें सामने आईं थी. लेकिन हाल ही में रिचा चड्ढा को लेकर इस बात की खूब चर्चा हो रही है कि वह एक्टर अली फजल को डेट कर रही हैं. एक्टर अली फजल उनके साथ फिल्म फुकरे में काम कर चुके हैं और फुकरे रिटर्न्स में ये जोड़ी एक बार फिर नजर आने वाली हैं. लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही अली फजल और रिचा चड्ढा की करीबियों की खबरें छाई हुई हैं.

  • 2/6

हालांकि रिचा चड्ढा ने खुद इंस्टाग्राम के जरिए यह स्वीकार किया कि वह अली फजल के साथ रहने के लिए वेनिस गई हैं. जिसके चलते ये भी खबरें हैं कि रिचा पिछले एक साल से कथित तौर पर अली को डेट का रही हैं.  रिचा ने इंस्टग्राम पर एक सेल्फी डाली थी जिसमें उन्हें अली के साथ मुस्कराते हुए देखा जा सकता है.

  • 3/6

रिचा ने इंस्टाग्राम पर मंगलवार को अली फजल संग तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, मुझे तुम पर गर्व है! अली फजल! तुमने अपने दम पर यह हासिल किया है, एक बेहतरीन फिल्म में तुमने बेहतरीन काम किया है.' इस तस्वीर में रिचा ने दरअसल अली फजल की आने वाली हॉलीवुड फिल्म  'विक्टोरिया और अब्दुल' के बारे में बात की.

Advertisement
  • 4/6

अली अपनी विदेशी फिल्म 'विक्टोरिया और अब्दुल' के वर्ल्ड प्रेमियर के लिए वेनिस में है. इस फिल्म में वह इंटरनेशनल एक्ट्रेस जूडी डेंच के साथ दिखेंगे.

  • 5/6

हालांकि रिचा चड्ढा ने खुद इंस्टाग्राम के जरिए यह स्वीकार किया कि वह अली फजल के साथ रहने के लिए वेनिस गई हैं. जिसके चलते ये भी खबरें हैं कि रिचा पिछले एक साल से कथित तौर पर अली को डेट का रही हैं.

  • 6/6

रिचा इन दिनों वेनिस में अपने खाली समय के दौरान खूब घूम रही हैं और इंस्टाग्राम पर लगातार वेनिस में आउटिंग और इवेंट्स की फोटो पोस्ट कर रही हैं. एक वेबसाइट में चल रही खबर के मुताबिक रिचा और अली पिछले चार साल एक दूसरे के करीबी दोस्त रहे हैं लेकिन सूत्रों की मानें तो पिछले एक साल से ये दोस्ती प्यार में बदलती नजर आ रही है. बॉलीवुड की इस नए डेटिंग कपल को अगली फिल्म फुक्करे रिटर्न्स में देखना मजेदार होगा.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement