एक्टर ऋषि कपूर को दुनिया छोड़े एक महीना पूरा हो गया है. ये एक महीना कैसे बीत गया पता भी नहीं चला. अब ऋषि की याद में उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर और दामाद भरत साहनी ने पोस्ट लिखे हैं.
रिद्धिमा और भरत, ऋषि के करीब थे. दोनों ही उनके अंतिम समय में उनसे नहीं मिल पाए. ऋषि के जाने के एक महीने बाद दोनों ने उन्हें याद किया है. भरत ने ऋषि कपूर की तेहरवी का फोटो शेयर किया. इस फोटो में ऋषि कपूर की एक तस्वीर टेबल पर रखी है, जिसके आगे दिया और धूप जल रही है और फोटो पर माला चढ़ी हुई है.
वहीं रिद्धिमा कपूर ने दो फोटोज शेयर की हैं. पहली फोटो किसी सेलिब्रेशन की है. इसमें वे अपनी मां नीतू कपूर और पिता ऋषि संग खड़ी हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए रिद्धिमा ने लिखा, 'लव यू.'
वहीं दूसरी फोटो घर की है, जहां ऋषि कपूर और नीतू कपूर रिद्धिमा के पति और बेटी के साथ फोटो के लिए पोज कर रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए रिद्धिमा ने एक हिब्रू प्रोवर्ब लिखा है.
रिद्धिमा ने लिखा- इसका दुख मत करों कि वो अब नहीं है. बल्कि इस बात के शुक्रगुजार रहो कि वो था. एक महीना हो गया है आज. हम आपको मिस करते हैं.
बता दें कि ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया था. वे कैंसर की बीमारी से लड़ाई कर रहे थे. उनके जाने से पहले 29 अप्रैल को इरफान खान ने अपनी आखरी सांस ली थी.