बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर के परिवार के लिए यह समय सेलिब्रेशन जैसा है क्योंकि वह न्यूयॉर्क से अपना इलाज करा कर भारत वापस लौट चुके हैं. भारत लौटते ही वह बाप्पा के दर्शन करने के लिए नील तितिन मुकेश के घर पहुंचे. यह जानकारी नील नितिन मुकेश ने सोशल मीडिया पर साझा की है. उन्होंने ट्विटर पर कई तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उनके साथ ऋषि कपूर नजर आ रहे हैं.
(फोटो में ऋषि कपूर, नील नितिन मुकेश और नितिन मुकेश)
फोटो में नील नितिन मुकेश, उनकी बेटी नुर्वी और उनके पिता नितिन मुकेश के साथ ऋषि कपूर नजर आ रहे हैं. इसके अलावा ऋषि, नील के परिवार के अन्य लोगों के साथ भी नजर आए.
(फोटो में ऋषि कपूर, नितिन मुकेश और नुर्वी)
नील नितिन मुकेश ने कैप्शन में लिखा, ''अपने दोनों दादू के साथ नुर्वी. आज गणपति दर्शन के लिए प्यारे चिंटू अंकल हमारे घर पहुंचे. उनसे मिलकर और उन्हें हग कर हम सभी बहुत खुश हैं. आपका स्वागत है. भगवान आपको हमेशा आशीर्वाद दें.''
(फोटो में ऋषि कपूर, नील नितिन मुकेश, नितिन मुकेश और परिवार के अन्य लोग)
भारत लौटने पर रणबीर कपूर ने पिता ऋषि कपूर का घर में शानदार तरीके से स्वागत किया गया था. नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर एक बैलून की तस्वीर शेयर करते लिखा था, ''''इस सिंपल से बैलून में बेहद प्यार है.'' बैलून पर लिखा था 'welcome home dad'.
ऋषि कपूर ने अपने इलाज के दौरान न्यूयॉर्क में लगभग एक साल बिताए हैं. उस दौरान उनकी पत्नी नीतू सिंह भी उनके साथ थीं. इलाज के दौरान न्यूयॉर्क में अनुपम खेर ने दोनों से खास मुलाकात की थी.
इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर और नीतू कपूर से मिले थे.
(फोटो : ट्विटर)