आज रितेश और जेनेलिया के छोटे नवाब राहेल का बर्थडे है और अब इनका ये लाडला 1 साल का हो गया है. जेनेलिया ने अपनी खुशी
जताते हुए अपनी और अपने बेबी की ये क्यूट तस्वीर ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर की. सच में मां और बेबी
राहेल की इस क्यूट पिक से नजर हटा पाना मुश्किल है.
इस पिक्चर पर मम्मी जेनेलिया ने राहेल को विश करते हुए लिखा कि हैप्पी बर्थ डे राहेल. जब मुझे चमत्कार देखना होता है मैं तुम्हारी आंखों में देखी हूं और सच में मैं उसे वहां पाती हूं. तुम मेरे लिए बहुत स्पेशल हो और हमेशा रहोगे.
बता दें राहेल का जन्म 1 जून 2016 को हुआ था.
रितेश और जेनेलिया की शादी 2012 में हुई जिसके बाद 2014 में जेनेलिया ने अपने पहले बेबी रियान को जन्म दिया था.
देखें राहेल और रियान की इंस्टाग्राम PIC: