Advertisement

मनोरंजन

मालदीव वेकेशन पर कपिल शो फेम 'लॉटरी' रॉशेल, देखें तस्वीरें

aajtak.in
  • 09 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST
  • 1/7

एक्ट्रेस और होस्ट रॉशेल राव इस समय टीवी की दुनिया से दूर चल रही हैं. कपिल शर्मा शो में लॉटरी की शानदार रोल निभाने के बाद एक्ट्रेस इन दिनों ब्रेक पर हैं. ब्रेक लेने के बाद रॉशेल राव आजकल मालदीव में वेकेशन  एन्जॉय कर रही हैं. उनकी वेकेशन की हर तस्वीर फैंस को खासा पसंद आ रही है.

  • 2/7

रॉशेल ग्रीन स्विमसूट में काफी खूबसूरत लग रही हैं. उनका ये बोल्ड अंदाज सोशल मीडिया पर तहलचा मचा रहा है.

  • 3/7

समंदर किनारे रॉशेल का ये अंदाज  बेहतरीन है. वो छोट पर्दे से दूर इस समय अपनी मालदीव की छुट्टियों के मजे उठा रही हैं.

Advertisement
  • 4/7

रॉशेल ने अपनी मालदीव ट्रिप की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फोटो के अलावा रॉशेल ने कुछ वीडियो भी शेयर की हैं. वो मालदीव के व्यजनों का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं.

  • 5/7

बता दें, रॉशेल राव इस ट्रिप पर अकेली नहीं गई हैं. उनके पति कीथ सिकेरा उनके साथ मालदीव ट्रिप एन्जॉय कर रहे हैं. इस तस्वीर में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है.  वैसे रॉशेल अपने पति के साथ कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. सभी फोटो वायरल हो जाती हैं.

  • 6/7

रॉशेल राव के करियर की बात करें तो उन्हें सबसे पहले बतौर आइपीएल होस्ट के रूप में पहचान मिली थी. उन्होंने लंबे समय तक आइपीएल में होस्टिंग की थी.

Advertisement
  • 7/7

द कपिल शर्मा शो में वो चिंगारी के रूप में दर्शकों से रुबरु हुई थीं. उनके उस अंदाज से दर्शक काफी प्रभावित हुए थे. उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. वैसे रॉशेल राव बिग बॉस में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं.

(INSTAGRAM)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement