Advertisement

मनोरंजन

शाहरुख खान को क्यों 'किंग ऑफ रोमांस' कहती है सारी दुनिया, जानिए 5 वजहें

aajtak.in
  • 07 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भले ही अभी अपने करियर में मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं लेकिन हम ये बात नहीं भूल सकते कि शाहरुख वही एक्टर हैं जिन्हें आज भी दुनिया किंग ऑफ रोमांस के नाम से जानती हैं. शाहरुख खान ने अपनी जिंदगी में बहुत स्ट्रगल किया है और उन्होंने बॉलीवुड को वो फिल्में दी हैं जो हमेशा इस इंडस्ट्री के लिए एक लैंडमार्क रहेंगी.

वेलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है और अब अगले 7 दिनों तक हवाओं में मोहब्बत की खुशबू होगी. बॉक्स ऑफिस पर भी कई रोमांटिक फिल्में रिलीज होंगी. ऐसे में चलिए जानते हैं कि ऐसी क्या वजह है जिसके चलते शाहरुख खान को सारी दुनिया किंग ऑफ रोमांस के नाम से जानती हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं वो 5 बड़ी वजहें.

  • 2/7

1. तकरीबन 100 फिल्मों में काम कर चुके सुपरस्टार शाहरुख खान की अधिकतर फिल्में रोमांटिक रही हैं और इन फिल्मों में उन्होंने कई तरह के रोल्स किए हैं. साथ ही शाहरुख उन स्टार्स में से एक हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा एक्ट्रेसेज के साथ पर्दे पर रोमांस किया है.

  • 3/7

2. शाहरुख खान की ऑफ स्क्रीन इमेज भी एक बहुत बड़ा फैक्टर है. शाहरुख खान की खुद की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. उनके ज्यादातर फैन्स ये बात जानते हैं कि शाहरुख खान एक मुस्लिम हैं और उन्होंने एक हिंदू लड़की (गौरी) से प्यार किया था. शाहरुख ने न सिर्फ गौरी से प्यार किया बल्कि हर मुश्किल का सामना करते हुए साल 1991 में लव मैरिज की थी. उस दौर में इंटरकास्ट और इंटररिलीजन शादी करना एक बड़ी बात हुआ करती थी. शाहरुख ने न सिर्फ गौरी से शादी की बल्कि गौरी को एक आलीशान जिंदगी भी दी.

Advertisement
  • 4/7

3. शाहरुख खान अपनी निजी जिंदगी में भी एक कमाल के इंसान हैं. पिछले कुछ वक्त से भले ही शाहरुख खान की फिल्में फ्लॉप रही हों लेकिन शाहरुख के फैन्स हमेशा उनके साथ रहे हैं. इस बीच कई बार ट्विटर पर 'शाहरुख न्यू मूवी अनाउंसमेंट' ट्विटर पर ट्रेंड कर चुका है. जो लोग शाहरुख से मिले हैं वो हों, शाहरुख के को-स्टार हों या फिर वो लोग जिन्होंने शाहरुख की कंपनी में काम किया है, सभी इस बात से इत्तेफाक रखते हैं कि शाहरुख एक बहुत ही शालीन व्यक्ति हैं और सभी से बहुत प्यार से पेश आते हैं.

  • 5/7

4. शाहरुख खान के करियर में फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' एक बड़ी हिट साबित हुई है. फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया था और ये फिल्म 20 साल से ज्यादा वक्त तक स्क्रीन पर चली. फिल्म की कहानी और इसमें दिखाई गई चीजों का मजाक करण जौहर खुद कई बार उड़ा चुके हैं लेकिन कहा जा सकता है कि शाहरुख ने कहानी और इसके डायलॉग्स में अपने अंदाज के चलते जान फूंक दी थी. इस सबके अलावा शाहरुख खान का वो हाथ फैलाकर खड़े होने वाला सिग्नेचर स्टेप भी उन्होंने इसी फिल्म से लिया है.

  • 6/7

5. शाहरुख खान को दर्शकों ने जिस संजीगदी के साथ रोमांटिक सीन्स करते देखा है वैसा जादू कोई भी कलाकार नहीं दिखा सका है. शाहरुख खान कहते हैं कि वह रियल लाइफ में उतने रोमांटिक नहीं हैं लेकिन पर्दे पर उनके काम को देखकर ये लगता है कि वह वास्तव में उस पल को जीवंत कर रहे हैं. शाहरुख खान के बारे में करण जौहर खुद ये बात कह चुके हैं कि वह जिस हुनर के साथ एक रोमांटिक सीन करते हैं वो किसी भी कलाकार के लिए कर पाना बहुत मुश्किल है.

Advertisement
  • 7/7

(Image Source: Instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement