Advertisement

मनोरंजन

...जब कटरीना ने फैन के मुंह पर पेंसिल दे मारी, जानें कौन हैं बॉलीवुड के RUDE STARS

aajtak.in
  • 16 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST
  • 1/8

हमारे देश में सिलेब्स के पीछे लोग दीवाने हैं. कहीं भी सिलेब्स के दिखते ही लोग उनके पीछे सेल्फी लेने या हाथ मिलाने के लिए दौड़ पड़ते हैं. सिलेब्स भी हमेशा सबको खुश नहीं रख सकते और उनसे भी गलतियां हो जाती हैं. Quora में लोगों ने सिलेब्स के साथ अपने बुरे अनुभवों को शेयर किया

  • 2/8

कटरीना कैफ: एक व्यक्ति ने लिखा: अजब प्रेम की गजब कहानी की शूटिंग हो रही थी. मैंने अपने बेस्ट फ्रेंड को कहा था कि मुझे कटरीना कैफ और रणबीर कपूर बेहद पसंद हैं. यह सुनकर मेरा दोस्त दोनों का ऑटोग्राफ लेने गया. 16 घंटे इंतजार करने के बाद मेरे दोस्त को कटरीना की मैनेजर मिली, जो बहुत ही घमंडी महिला था. उस समय वहां मीडिया भी नहीं थी और लोग भी कम थे. मेरे दोस्त ने कटरीना की मैनेजर से कहा कि वो कटरीना से बस कुछ सेकंड के लिए मिलना चाहता है. जब कटरीना लोगों से मिलने के लिए वैनिटी वेन से बाहर आईं तो मेरा दोस्त पेंसिल और पेपर लेकर कटरीना के पास ऑटोग्राफ के लिए जा पहुंचा. कटरीना ने गुस्से में कहते हुए कि तुम्हें लगता है मैं इससे साइन करूंगी, पेंसिल मेरे दोस्त के मुहं पर फेंक दिया.

  • 3/8

कटरीना कैफ: एक व्यक्ति ने लिखा: मैं लदंन से मुंबई जेट एयरवेज की फ्लाइट में आ रहा था. उसी फ्लाइट में कटरीना कैफ अपनी मैनेजर के साथ आईं थीं. फ्लाइट में बैठते ही कटरीना के नखरे शुरू हो गए. कटरीना एयरलाइन के स्टाफ से कोई भी बात खुद नहीं कह रही थी. वो अपने मैनेजर के जरिए सारी बातें स्टाफ को बता रही थीं. हद तो तब हो गई जब एक 8-10 साल का बच्चा कटरीना का ऑटोग्राफ लेने आया और कटरीना को आंटी बोल दिया. कटरीना इतने में गुस्सा हो गईं और बच्चे पर चिल्लाते हुए कहा कि तुम जानते हो मैं कौन हूं? तुम कैसे यहां आ गए. इसके बाद एक आदमी कटरीना की तरफ आया और उनपर जोर से चिल्लाते हुए कहा कि तुम हो कौन? विदेश से लाई गई एक महिला जिसे दूसरों के बल पर फिल्में मिलती हैं. इसके बाद प्लेन में बैठे सभी लोग तालियां बजाने लगे.

Advertisement
  • 4/8

सुष्मिता सेन: पुरन्जय दीक्षित ने लिखा: एयरपोर्ट पर सुष्मिता सिक्योरिटी चेक इन से बाहर आ रही थी. फर्श थोड़ा गीला था. सुष्मिता ने ध्यान नहीं दिया और वो गिर गई. उठकर उन्होंने सफाई करने वाले को गुस्से में कहा, अबे साले, काम करना नहीं आता, तो इधर क्यों है? मेरी साड़ी खराब हो गई. मैनेजर कहां है तेरा?
सफाईवाला: सॉरी मैडम, गलती हो गई. आप भी थोड़ा घ्यान...
सुष्मिता (रोकते हुए): तू मुझे सीखाएगा कुत्ते? जानता भी है मुझे. औकात में रह समझा.

  • 5/8

सैफ अली खान और करीना कपूर खान: देवराज पटेल ने लिखा: जब मैं 12 साल का था तब मैं अपने परिवार और कजिन्स के साथ मुंबई गया था. जब हम मुंबई एयरपोर्ट पर थे तो हमें सैफ और करीना नजर आए. उस समय काफी रात थी और लोग भी कम थे. मैं और मेरे कजिन्स (हम सब 11-14 साल के बीच के थे) दोनों से हाथ मिलाने गए. मैं दोनों को हाय बोल रहा था तभी मेरे कजिन्स से मुझे धक्का लगा और मेरा पैर सैफ के पैर पर लग गया. सैफ ने गुस्से में मुझे पीछे धक्का देते हुए कहा तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई?

  • 6/8

सलमान खान: 2013 में मुंबी की सड़क पर जब कुछ फैंस ने सलमान खान को कार में बैठे देखा तो सब फोटो खिंचवाने के लिए सलमान की कार के पास गए. उस समय सलमान ने अपनी कार की खिड़की खोली एक फैन राजा का फोन लेकर उसे जमीन पर फेंक दिया. राजा ने बाद में इंडिया टुडे से इस घटना का जिक्र किया था.

Advertisement
  • 7/8

अभिषेक बच्चन: राधिका ने लिखा: मैं द्रोणा फिल्म की स्क्रीनिंग देखने वडाला, मुंबई के IMAX थिएटर गई थी. थिएटर के बाह अभिषेक बच्चन किसी यंग जर्नलिस्ट पर बहुत जोर से चिल्ला रहे थे. वो उस लड़की को हिंदी और अंग्रेजी में गाली भी दे रहे थे.

  • 8/8

बॉबी देओल: स्वप्निल मोदसिंह ने लिखा: नेरे स्टोर के ऊपर RA पब है. एक सदिन बॉबी देओल मेरे स्टोर पर आए. उस दिन उन्होंने बहुत पी रखी थी. उन्होंने मेरे स्टोर का दरवाजा खटखटाया और कहा- कुछ खाने को है. मैंने कहा- सर अभी सफाई का समय है. खाने को कुछ नहीं मिलेगा. इस पर बॉबी गुस्सा हो गए और मुझे धक्का देते हुए स्टोर में जबरदस्ती घुसने लगे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement