Advertisement

मनोरंजन

छूटने वाला है साथिया का साथ, 7 साल बाद बंद होगा शो?

aajtak.in
  • 26 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST
  • 1/12

छोटे पर्दे के चाहने वालों के लिए ये बुरी खबर है. चर्चा है कि गोपी बहू हमसे विदा लेने वाली है.

  • 2/12

कोकिला मोदी की चहेती बहू शो से गायब नहीं होगी. बल्क‍ि 7 साल भरपूर TRP लेने के बाद अब यह शो बंद हो रहा है.

  • 3/12

बताया जा रहा है कि देवलीना भट्टाचार्जी के लीड रोल वाले इस शो की स्क्र‍िप्ट में पहले वाली बात नहीं रही. ऐसे में गिरती रेटिंग्स को देखते हुए साथ निभाना साथिया को बंद करने का फैसला लिया गया है. इस की जगह तू सूरज मैं सांझ पियाजी का प्रसारण होगा.

Advertisement
  • 4/12

साथ निभाना साथ‍िया का प्रसारण 2010 से शुरू हुआ था. तब से अब तक इसमें तीन बड़े लीप आ चुके हैं.

  • 5/12

फिल्म के लीड करैक्टर अहम (मोहम्मद नजीम) की भी डेथ दिखाई गई थी और एक ट्विस्ट के साथ उसके हमशक्ल जग्गी को इंट्रोड्यूस किया गया. शुरुआती नानुकर के बाद गोपी की उससे दूसरी शादी भी हुई.

  • 6/12

इन दोनों की बेटियों में एक मीरा का किरदार लीप के साथ मॉडर्न और ग्रे शेड वाला गढ़ा गया था. इसे तान्या शर्मा निभा रही हैं.

Advertisement
  • 7/12

वहीं दूसरी बेटी विद्या का रोल कर रही हैं सोनम लांबा. हालांकि एक ट्‍विस्ट शो में ये भी आया था कि व्यवहार और सोच में गोपी जैसी होने के बावजूद विद्या वास्तव में गोपी और अहम की बेटी नहीं है.

  • 8/12

वहीं, शो में कोकिला यानी रुपल पटेल का भी डबल रोल दि‍खाया गया. शायद सीधी सादी कहानी में इतने ट्विस्ट के कारण ही दर्शकों की दिलचस्पी इस शो में घट गई.

  • 9/12

याद दिला दें कि साथ निभाना साथि‍या से देवलीना बाद में जुड़ी थीं. उससे पहले इस किरदार को जिया मण‍िक निभा रही थीं और उनके भाेले रूप ने गोपी बहू को घर-घर की पसंद बना दिया था.

Advertisement
  • 10/12

शो की कहानी की शुरुआत दो बहनों, गोपी और राशि के एक बड़े परिवार में ब्याह कर जाने के साथ शुरू हुई थी. जिया की बहन राश‍ि का किरदार रुचा हसबनिस ने निभाया था.

  • 11/12

रुचा के पति और गोपी के देवर चिराग के रोल में विशाल सिंह को खूब पसंद किया गया. रुचा एक लीप के बाद तक शो में रहीं. फिर शादी के बाद उन्होंने इसे अलविदा कह दिया तो उनकी मौत के ट्रैक के साथ शो से उनको विदाई मिली.

  • 12/12

वंदना विठलानी ने साथ निभाया साथि‍या में उर्मिला जीतू शा‍ह यानी राश‍ि की मां का किरदार निभाया. उनके करैक्टर को कई अलग-अलग शेड दिए गए.
Pics: Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement