Advertisement

मनोरंजन

बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही है यह खूबसूरत पाकिस्तानी एक्ट्रेस...

aajtak.in
  • 04 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST
  • 1/14

जिंदगी चैनल ने सीमा पार के जिन चेहरों को हमारे बीच पहुंचाया, अब वे इसी पॉपुलैरिटी के दम पर बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं. फवाद की सफलता के बाद माहिरा खान के लिए भी इंडस्ट्री के दरवाजे खुले तो अब एक और खूबसूरत पाकिस्तानी चेहरा जल्द ही इरफान के साथ दिखेगा.

  • 2/14

अगर आप पाकिस्तान के टीवी शोज देखते होंगे तो यह चेहरा झट से पहचान लेंगे. और जो नहीं जानते, उनको बता दें कि यह सबा कमर हैं. वह अब तक मात, थकन, दास्तां, पानी जैसा प्यार, न कहो तुम मेरे नहीं, यहां प्यार नहीं है, मैं बुशरा जैसे हिट शोज में वैराइटी के रोल कर चुकी हैं.
बॉलीवुड में उनकी एंट्री इरफान खान के अपोजिट 'हिंदी मीडियम' से हो रही है.

  • 3/14

सबा की यह तस्वीर दिखाती है कि 'काला चश्मा' गाने के लिए वह भी परफेक्ट रहतीं.

Advertisement
  • 4/14

काले चश्मे के साथ उनके यह अंदाज भी कम नहीं हैं...

  • 5/14

साड़ी वाला लुक... बेशक ये जितना गजब है, उतना ही एलिगेंट भी.

  • 6/14

सबा का शूट उनके शो 'मैं बुशरा' के लिए है. इसे देखने के बाद अगर उनके लिए कोई स्पेशल वेडि‍ंग बेस्ड स्क्रिप्ट ल‍िखी जाती है तो हमें हैरानी नहीं होगी!

Advertisement
  • 7/14

सबा की हाइट 5 फुट 7 इंच बताई जाती है और वह मॉडलिंग भी करती हैं.

  • 8/14

सबा का अगला शो 'लाहौर से आगे' होगा. खबरों के मुताबिक, इसका प्रसारण नवंबर से होगा. यहां वह अपने कोस्टार्स के साथ नजर आ रही हैं.

  • 9/14

पाकिस्तान की एक वेबसाइट के मुताबिक, सबा को पढ़ने का भी खासा शौक है.

Advertisement
  • 10/14

अब इस तस्वीर को देखकर तो हम भी चकरा गए हैं कि उनकी मुस्कान ज्यादा दिलकश है या उनके बाल ज्यादा खूबसूरत हैं...

  • 11/14

अब यहां सबा से रेट्रो चिक बनने के कुछ टिप्स लिए जा सकते हैं...

  • 12/14

शाहरुख खान स्टाइल.... ये भी बुरा नहीं है सबा!

  • 13/14

अब इतनी तारीफ पर ये रिएक्शन तो बनता है... हालांकि ये तस्वीर सबा ने तब पोस्ट की थी जब इंस्टाग्राम पर उनको फॉलो करने वाले 200k हो गए थे.

  • 14/14

ये अदा भी हमें पसंद आई सबा!!!

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement