Advertisement

मनोरंजन

गोद ली हुई बेटी के इस आरोप में फंसे थे सचिन-सुप्रिया, आज तक हैं परेशान

aajtak.in
  • 17 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST
  • 1/10

सचिन और सुप्रिया पिलगांवकर के लिए 17 अगस्त का दिन बेहद खास होता है. वजह ये है कि इस दिन दोनों का ही बर्थडे होता है.

  • 2/10

जब 27 साल के सचिन को 16 साल की सुप्रिया से प्यार हुआ और दोनों ने शादी का फैसला किया, तो इंडस्ट्री में किसी ने नहीं सोचा था कि ये शादी टिक पाएगी.

  • 3/10

मगर आज दोनों की शादी को 30 साल से ज्यादा हो चुके हैं.

Advertisement
  • 4/10

टीवी से लेकर बड़े परदे तक दोनों की अपनी अलग पहचान है.

  • 5/10

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सचिन और सुप्रिया ने इससे पहले एक बेटी गोद भी ली थी.इसका नाम है करिश्मा मक्खनी.

  • 6/10

काफी साल पहले एक खबर आई थी कि सचिन और सुप्रिया ने करिश्मा के पापा कुलदीप मक्खनी पर ये आरोप लगाया है कि वो करिश्मा को उनके पास से जबरदस्ती लेकर चले गए.

Advertisement
  • 7/10

लेकिन इस बात को लेकर करिश्मा ने मीडिया के सामने आकर एक अलग ही तस्वीर पेश की थी.

  • 8/10

उन्होंने बताया कि उन्हें काफी छोटी उम्र में गोद ले लिया गया था. लेकिन तब वह असली पिता कुलदीप मक्खनी को भी पहचानती थीं. कुलदीप मक्खनी उन्हें कभी जबरदस्ती सचिन के घर से लेकर नहीं गए बल्कि सचिन ने ही उन्हें उनका घर छोड़ने के लिए कहा था. यहां तक कि उन्हें अपनी पहचान देने से भी मुकर गए.

  • 9/10

करिश्मा ने एक चौंकाने वाला खुलासा ये भी किया कि उनके असली पिता को उस वक्त कुछ अपराधिक गुटों  से धमकियां मिल रही थीं. तब सचिन को लगा कि करिश्मा को उनके परिवार के साथ नहीं रहना चाहिए. तभी करिश्मा ने अपने पापा के साथ यूके जाने का फैसला किया.

Advertisement
  • 10/10

हालांकि अब करिश्मा मक्खनी कहां हैं और क्या कर रही हैं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मगर सवाल ये है कि सचिन और सुप्रिया ने गोद लेने के बावजूद भी उन्हें अपनी पहचान देने से इनकार क्यों किया!

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement