Advertisement

मनोरंजन

सागरिका, हेजल, अनुष्का समेत इन 10 एक्ट्रेसेस का था किक्रेटर्स से अफेयर

aajtak.in
  • 25 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST
  • 1/9

पूर्व क्रिकेटर जहीर खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने  सोशल मीडिया के जरिए सगाई की घोषणा की. दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स में सगाई की रिंग की फोटोज शेयर की है. इसी के साथ क्रिकेट और बॉलीवुड के कनेक्शन में एक नाम और जुड़ गया है.  

हालांकि इससे पहले जाहिर खान सागरिका से मिलने से  जहीर खान कई साल तक एक्ट्रेस ईशा शेरवानी के साथ रिलेशनशिप में रहे थे. दोनों आईसीसी वर्ल्ड कप-2011 के बाद शादी करने वाले थे, लेकिन अचानक ही ब्रेकअप हो गया.

  • 2/9

जहीर और सागरिका के  अलावा पिछले साल ब्रिटिश-मॉरीशियन मूल की एक्ट्रेस हेजल कीच ने क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध गईं थी. युवराज और हेजल का अफेयर लंबे समय से चल रहा था. इससे पहले युवराज का नाम किम शर्मा के साथ भी जुड़ा है.

  • 3/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा और हरभजन सिंह ने अफेयर के बाद अक्टूबर, 2015 में शादी कर ली. बाद में जुलाई, 2016 में गीता बसरा ने एक बच्ची को जन्म दिया, जिसका नाम 'हिनाया' रखा.   

Advertisement
  • 4/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली इस वक्त सबसे चर्चित कपल में से एक है. साल 2013 में अनुष्का और विराट की मुलाकात एक शैम्पू के एड की शूटिंग के दौरान हुई, जो आगे चलकर गहरी दोस्ती और फिर रिलेशनशिप में बदल गई.

विराट कई बार सोशल मीडिया में अपनी फीलिंग्स पब्लिकली जाहिर कर चुके हैं. हाल ही में विराट ने अनुष्का के साथ खींची फोटो को अपनी इंस्टाग्राम की प्रोफाइल फोटो बनाया है.

  • 5/9

 भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान मो. अजहरुद्दीन और बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी सबसे विवादित कपल्स में से एक थे. दोनों1996 में हुई थी. संगीता के लिए मो. अजहरुद्दीन ने अपनी पहली पत्‍नी से तलाक लेकर संगीता से शादी की. हालांकि साल 2010 में वे एक-दूसरे से अलग हो गए.

  • 6/9

बॉलीवुड में नीता गुप्ता और वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स सबसे चर्चित अनमैरिड कपल थे. दोनों काफी समय तक लिव-इन में रहे. इस दौरान नीना प्रेग्नेंट हो गईं. इसके बाद भी नीना ने हिम्मत नहीं हारी और बेटी मसाबा को जन्म दिया था.

Advertisement
  • 7/9

शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की सबसे सफल जोड़ी मानी जाती है. नवाब पटौदी से शादी करने के लिए शर्मिला को अपना नाम बदलकर आयशा सुल्‍ताना रखना पड़ा. अलग-अलग धर्म का होने के चलते बहुत से लोगों ने उन दोनों की शादी का विरोध भी किया था.

  • 8/9

वेस्टइंडीज के बैट्समैन का दिल भारतीय एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू पर आया था. दोनों रिश्ते को लेकर गंभीर थे। बात सगाई तक पहुंच गई थी. सोबर्स ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में इस प्यार के बारे में बताते हुए लिखा था कि अंजू के पेरेंट्स उनकी शादी के खिलाफ थे.

  • 9/9

70 के दशक की बॉलीवुड में सबसे हॉट एक्‍ट्रेस माने जाने वाली जीनत अमान का नाम इमरान खान के साथ जोड़ा गया था. दोनो के अफेयर की खबरों ने मीडिया में हंगामा मचा दिया था. उस दौरान बेनजीर भुट्टो और इमरान खान के साथ डेट करने की भी खबरें मीडिया में आने लगी थी.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement