कल पूरे देशभर में धूमधाम से ईद मनाई गई. वहीं बॅालीवुड स्टार्स के घर भी ईद पर काफी शानदार जश्न मनाया गया. कहने की जरुरत नहीं है कि इस बार भी बॅालीवुड के सुल्तान सलमान खान के घर ईद का माहौल कुछ अलग ही था. लेकिन चौंकाने वाली बात तो ये है कि इतने वक्त बाद सलमान की एक्स भाभी मलाइका अरोड़ा भी इस खुशी के मौके पर खान पार्टी में शामिल होती नजर आईं.
पार्टी में मलाइका के साथ उनकी बहन अमृता भी सबको ईद की बधाई देने पहुंची. इन दोनों को ऐसे जश्न में शामिल होता देख लगता ही नहीं कि अब मलाइका इस परिवार का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि मलाइका के लिए भी इतने दिनों बाद अपने पुराने परिवार से मिलना आसान नहीं होगा. लेकिन कहते हैं ना ईद ऐसा त्यौहार है जो दुश्मनों के बीच भी प्यार ले आता है फिर ये तो मलाइका का ही परिवार है.
मलाइका और अरबाज का बेटा अरहान खान भी ईद के इस मौके पर सबके साथ पार्टी में शामिल होते दिखाई दिया.
ईदी की बधाई देने सलमान खान के घर शत्रुघन सिन्हा का पूरा परिवार पहुंचा.
शत्रुघन सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा.
सोनाक्षी सिन्हा
सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा.
प्रीति जिंटा
जैकलिन फर्नांडीज
दीया मिर्जा
कार्तिक आर्यन
डेजी शाह
अरमान मलिक
सलमान खान की सौतेली मां हेलन
रितेश देशमुख
वरुण धवन
दिव्या खोसला
ललित पांडे
मनीष पॅाल
वत्सल शेठ
मिनी माथुर
वहीदा रहमान
निखिल आडवानी
PHOTO CREDIT: YOGEN SHAH