Advertisement

मनोरंजन

आज जलेगी ट्यूबलाइट, ये 5 बातें जानने के लिए बेसब्र हैं सलमान के फैन

aajtak.in
  • 25 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST
  • 1/6

आज  सलमान खान स्टारर फिल्म ट्यूबलाइट का ट्रेलर रिलीज होने वाला है. बॉलीवुड एक्टर सलमान की ये फिल्म ईद पर रिलीज होने जा रही है जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म का गाना सजन रेडियो पहले ही रिलीज हो चुका है जिसे सलमान के फैंस ने काफी पसंद किया है. सलमान की इस फिल्म के ट्रेलर में खास बातें क्या होंगी जानें, यहां...

  • 2/6

1. इस फिल्म में काफी दिनों बाद सलमान खान और उनके भाई सोहेल साथ काम करते नजर आएंगे. इन दोनों के ब्रोमांस की झलक भी इस ट्रेलर में दिखेगी.

  • 3/6

2. फिल्म में चीन की एक्ट्रेस जू जू नजर आने वाली हैं और उनकी कुछ झलकियां इस ट्रेलर में तो जरूर नजर आएंगी. सलमान के साथ कैसी रहेगी उनकी केमिस्ट्री इस बारे में कुछ हिंट तो ट्रेलर से पता ही लग जाएगा.

Advertisement
  • 4/6

3. फिल्म का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है और सलमान के साथ पहले भी प्रीतम काम कर चुके हैं. इन दोनों का कॉम्बो पहले भी संगीत प्रेमियों को थि‍रकने पर मजबूर कर चुका है.

  • 5/6

4. अभी तक बस खबरों में ही ये बात थी कि फिल्म की स्टोरी चीन और भारत के बीच हुई लड़ाई और दो बिछड़े हुए भाइयों की कहानी और प्यार को ढूंढ रहे एक इंसान की कहानी है. लेकिन आज इस फिल्म का ट्रेलर देखकर तो इसकी स्टोरी का पता लगाना थोड़ा आसान हो जाएगा.

  • 6/6

5. लास्ट बट नॉट द लीस्ट सलमान खान इस फिल्म की जान हैं और उनके फैंस उनकी हर एक फिल्म का बेसब्री से इंतजार होता है. इस फिल्म में सलमान का लुक कैसा है ये तो रिलीज हो गया है लेकिन उनकी एक्टि‍ंग कैसी होगी इस बात का अंदाजा इस फिल्म के ट्रेलर से पता लग ही जाएगा.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement