बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान अक्सर मीडिया में छाए रहते हैं. इस बार भी सलमान अपनी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ एक बार फिर से चर्चा में हैं.
कल शाम सलमान और उनकी गर्लफ्रेंड यूलिया को बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री के घर के बाहर देखा गया.
जहां सलमान अपनी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया को उनकी गाड़ी तक बाहर छोड़ने आते हैं.
सलमान के इस रूप को शायद ही उनके किसी फैंस ने इससे पहले देखा हो.
उनका यह रूप किसी 'जेंटलमैन' से कम नहीं था. सलमान को यूलिया के इतने करीब जाते देख कहीं कटरीना कैफ को बुरा ना लग जाए.
सलमान खान और यूलिया वंतूर क रिलेशनशिप जगजाहिर हैं. दोनों को अक्सर कई बार फैमिली फंक्शन्स में साथ देखा गया है.
फिलहाल, सलमान यूलिया का बॉलीवुड करियर संवारने में लगे हुए हैं.
हाल ही में यूलिया वंतूर का सिंगर कंपोजर हिमेश रेशमिया के साथ एक वीडियो आया था जिसे खुद सलामन ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया था.
पिछले साल नवंबर में भारत आई यूलिया वंतूर को सलमान और उनके खानदान के साथ अक्सर घूमते हुए देखा गया है.
अब इससे तो यहीं लग रहा हैं कि सलमान और यूलिया एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं.
देखे पार्टी की बाकी फोटोज..
बहन अर्पिता खान शर्मा के बेटे अहिल को गोद में लिए नजर आ रहे हैं मामू सोहेल.
मां हेलन के साथ सोहेल खान.
अरबाज खान
आयुष शर्मा
PHOTO CREDIT: YOGEN SHAH