सलमान खान अपने खानदान के साथ मालदीव से मुंबई लौट चुके हैं. एयरपोर्ट पर सलमान संग यूलिया वंतूर भी नजर आईं.
सलमान का पूरा खानदान अहिल शर्मा के पहले बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए मालदीव पहुंचा था. अहिल की मम्मी अर्पिता खान शर्मा और पापा आयुष शर्मा को एयरपोर्ट पर देखा गया.
अरबाज खान अपने बेटे अरहान के साथ. अरबाज की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा को भी मालदीव में देखा गया था लेकिन एयरपोर्ट पर वो नजर नहीं आईं.
अमृता अरोड़ा अपने बेटे अजान के साथ.
सलमान की बहन अलवीरा भी एयरपोर्ट पर नजर आईं.
हेलन भी एयरपोर्ट पर दिखीं. हालांकि कैमरे से बचने के लिए उन्होंने अपने चेहरे को दुपट्टा से छुपाया हुआ था.