कटरीना कैफ रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' के फिनाले में पहुंची. कटरीना के साथ अादित्य राय कपूर भी वहां पहुंचे.
कटरीना की एंट्री जब स्टेज पर हुई तो सलमान ने उनसे कहा, 'कटरीना, आप बहुत स्ट्रॉन्ग महिला हैं. पूरा हिंदुस्तान आपका दीवाना है. मैं भी.'
कटरीना और आदित्य ने शो में परफॉर्म भी किया.
दोनों स्टार्स यहां अपनी अपकमिंग फिल्म 'फितूर को प्रमोट करने पहुंचे थे.
यह दूसरी बार है जब सलमान के किसी शो पर कटरीना आई हैं. इससे पहले वह 2010 में 'तीस मार खान' के प्रचार के लिए आई थीं.
फिल्म में कटरीना कैफ और आदित्य का रोमांस दिखाया गया है.
इस साल वैलेंटाइन डे के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और कटरीना कैफ की जोड़ी अपने शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को रिझाने के लिए तैयार है.
कटरीना और आदित्य ने फिल्म 'फितूर' का गाना 'पश्मीना धागो के संग' पर डांस किया.
अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 12 फरवरी को रिलीज हो रही है.