Advertisement

मनोरंजन

Bigg Boss 9: फिनाले में सलमान, कटरीना और आदित्य का दिखा जलवा

aajtak.in
  • 24 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST
  • 1/9

कटरीना कैफ रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' के फिनाले में पहुंची. कटरीना के साथ अादित्य राय कपूर भी वहां पहुंचे.

  • 2/9

कटरीना की एंट्री जब स्टेज पर हुई तो सलमान ने उनसे कहा, 'कटरीना, आप बहुत स्ट्रॉन्ग महिला हैं. पूरा हिंदुस्तान आपका दीवाना है. मैं भी.'

  • 3/9

कटरीना और आदित्य ने शो में परफॉर्म भी किया.

Advertisement
  • 4/9

दोनों स्टार्स यहां अपनी अपकमिंग फिल्म 'फितूर को प्रमोट करने पहुंचे थे.

  • 5/9

यह दूसरी बार है जब सलमान के किसी शो पर कटरीना आई हैं. इससे पहले वह 2010 में 'तीस मार खान' के प्रचार के लिए आई थीं.

  • 6/9

फिल्म में कटरीना कैफ और आदित्य का रोमांस दिखाया गया है.

Advertisement
  • 7/9

इस साल वैलेंटाइन डे के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और कटरीना कैफ की जोड़ी अपने शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को रिझाने के लिए तैयार है.

  • 8/9

कटरीना और आदित्य ने फिल्म 'फितूर' का गाना 'पश्मीना धागो के संग' पर डांस किया.

  • 9/9

अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 12 फरवरी को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement