Advertisement

मनोरंजन

सलमान ने लॉन्च की आशा पारेख की बायोग्राफी The Hit Girl

aajtak.in
  • 11 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST
  • 1/10

आशा पारेख डिप्रेशन का शिकार भी हो गईं थीं. उनके मन में सुसाइड के ख्याल आते थे. आशा के पेरेंट्स जब गुजर गए, उस समय वो डिप्रेशन का शिकार हो गईं. डिप्रेशन से लड़ने के लिए आशा को बहुत से डॉक्टरों का सहारा लेना पड़ा. आशा कहती हैं कि सफल एक्ट्रेस होने के बावजूद वो जिंदगी में अकेली रह गईं.

  • 2/10

सलमान खान ने सोमवार को आशा पारेख की बायोग्राफी 'द हिट गर्ल' को लॉन्च किया.

  • 3/10

 आशा पारेख ने किताब में अपनी जिंदगी से जुड़े पहलुओं को बताया है.

Advertisement
  • 4/10

आशा पारेख ने अचानक फिल्मों से संन्यास ले लिया था. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने पीटीआी से कहा, 'मुझे मां के रोल मिलने लगे थे, जो मुझे पसंद नहीं थे. इसलिए मैंने फिल्में करना छोड़ दिया.'

  • 5/10

एक घटना का जिक्र करते हुए आशा पारेख ने बताया कि एक फिल्म के हीरो सुबह 9.30 बजे की शिफ्ट में शाम को 6.30 बजे पहुंचते थे. मैं दिन भर अपने शॉट का इंतजार करती थी. तब मैंने सोच लिया कि मुझे फिल्में अब नहीं करनी.

  • 6/10

आशा पारेख, अमिताभ बच्चन को खुशकिस्मत मानती हैं. उन्होंने कहा कि अमिताभ को दूसरी पारी मिली. उनके हिसाब से रोल लिखे जाते हैं. वो खुशकिस्मत हैं. मेरे हिसाब से फिल्में लिखी जाएंगी तो मैं भी फिल्में करूंगी.

Advertisement
  • 7/10

लॉन्च पर सलीम खान भी पहुंचे.

  • 8/10

बुक लॉन्च पर इमरान खान भी नजर आए.

  • 9/10

जैकी श्रॉफ भी इवेंट पर पहुंचे.
Picture Credit:Yogen Shah

Advertisement
  • 10/10

इवेंट के दौरान जैकी श्रॉफ सेल्फी लेते हुए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement