सोमवार शाम को बॉलीवुड स्टार सलमान खान के भांजे अब्दुल्ला मिर्जा खान की लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई. अब्दुल्ला लीवर की समस्या से परेशान चल रहे थे. उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार को उनके होमटाउन में अब्दुल्ला का अंतिम संस्कार किया गया.
अब अबदुल्ला की लव लाइफ को लेकर कई खुलासे हुए हैं. स्पॉटबाय की रिपोर्ट के मुताबिक अब्दुल्ला मिस इंडिया यूनिवर्स 2005 अमृता थापर के साथ रिलेशन में थे. दोनों का यह रिलेशनशिप 3 साल तक चला. अभी कुछ महीनों पहले ही दोनों एक दूसरे से अलग हुए थे.
अमृता के पेरेंट्स उन दोनों के रिलेशन से खुश नहीं थे. और यही वजह है कि दोनों ने पेरेंट्स को दुख पहुंचाना सही नहीं समझा और अलग हो गए.
अमृता अब्दुल्ला से बहुत प्यार करती थी. एक दफा जब इंदौर से मुंबई जाने के दौरान अब्दुल्ला का कार एक्सीडेंट हुआ था तक अमृता ने अब्दुल्ला का बहुत ख्याल रखा था. वे लीलावती अस्पताल में भर्ती थे.
अब्दुल्ला की मौत से पहले उनके कुछ दोस्तों ने अमृता से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन अमृता ने फोन नहीं उठाया. हालांकि इसके पीछे यह भी वजह हो सकती है कि वह अब्दुल्ला के जिंदगी में वापस नहीं आना चाहती है.
फिलहाल अब अमृता को अब्दुल्ला के मौत की खबर हो चुकी है. वह इस बात से बेहद दुखी हैं. अमृता अब्दुल्ला के साथ रिलेशनशिप रखना चाहती थीं लेकिन अपने परिवार वालों के खिलाफ जाकर नहीं.
बता दें सलमान खान द्वारा स्पॉन्सर किया जाने वाला ब्रैंड रियल स्ट्रॉन्ग भी अब्दुल्ला और अमृता की उपज है. दोनों बिजनेस पार्टनर्स भी थे और उन्होंने इसके लिए उन्होंने काफी वक्त दिया और मेहनत की थी. अब्दुल्ला सलमान के बीइंग स्ट्रॉन्ग मूवमेंट का भी हिस्सा थे.
रिपोर्ट के मुताबिक अमृता रियल स्ट्रॉन्ग के इस विजन को आगे बढ़ाना चाहती हैं. वे नहीं चाहती कि यह बंद हो क्योंकि इसका सपना उन्होंने अब्दुल्ला के साथ मिलकर देखा था. यह ब्रैंड सेना के जवानों के लिए काम करती है.