सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' के प्रमोशनमें बिजी हैं. हाल ही में सलमान ने ट्यूबलाइट के प्रमोशन के लिए एक इवेंट ऑर्गनाइज किया जिसमें कई जाने माने सिंगर्स ने गाने गाए और लोगों को एन्टरटेंन किया. लेकिन इवेंट की सारी
लाइमलाइट तो सलमान के ये छोटे नवाब ले गए.
सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' के प्रमोशन में इस बार उनका साथ देने उन्हीं की फिल्म ट्यूबलाइट के छोटे कलाकार मेटिन रे तेंगु पहुंचे. उनकी एन्ट्री से मानों सारी जनता में एक जोश सा आ गया. सलमान ने उनके साथ जमकर मस्ती की. साथ ही मेटिन और सलमान ने ट्यूबलाइट के फेमस गानों पर जमकर डांस किया.
मेटिन की एन्ट्री से पब्लिक ही नहीं बल्कि खुद सलमान भी काफी एक्टिव हो गए. फिर सलमान तो किसी के रोके से नहीं रुके. सलमान ने शो में जमकर धमाल मचाया और अपने नागिन डांस के मूव्स से सबको एन्टरटेंन किया.
सलमान के साथ उनके भाई सोहेल ने भी उनका जमकर साथ दिया. दोनों ने अपनी मस्ती से सभी का खूब मनोरंजन किया.
वैसे सलमान की ट्यूनिंग किसी और से बैठे ना बैठे, बच्चों से काफी बैठती है. शो में भी सलमान लगातार अपने छोटे फ्रेंड मेटिन के साथ बातचीत करने में लगे रहे. कभी वो उनके कान में कुछ कहता, कभी ये उनके कान में कुछ कहते. ऐसा लग रहा था ये दोनों शो में होते हुए भी अपनी अलग ही मस्ती करने में बिजी हैं.
सलमान के साथ-साथ मेटिन ने भी काफी एन्जॉय किया.
बता दें इससे पहले भी सलमान 'बजरंगी भाईजान' में बाल कलाकार हर्षाली मल्होत्रा को दुनिया के सामने इन्ट्रोड्यूस कर चुके हैं. अब सलमान को उनका नया दोस्त मेटिन मिल गया है, जिनके साथ वह काफी मस्ती करते दिखाई देते हैं.
वैसे सलमान को बच्चों से कुछ ज्यादा ही लगाव है. वो अपने इंस्टाग्राम पेज पर अक्सर अपने भांजे आहिल की तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं.
जावेद अली
जुबिन नौटियाल
PHOTO CREDIT: YOGEN SHAH