Advertisement

मनोरंजन

नए हेयरस्टाइल में कहां दिखे सलमान, जानें यहां...

aajtak.in
  • 20 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • 1/15

कांग्रेस नेता बाबा सिद्दिकी की मुंबई में हुई इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स का जमावड़ा दिखा. जिसमें सुपरस्टार सलमान खान समेत बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां नजर आईं.

  • 2/15

इस पार्टी में शाहरुख खान बाबा सिद्दिकी के साथ नजर आए. हालांकि शाहरुख ने पार्टी में देर से हाजरी दर्ज कराई.

  • 3/15

सलमान के साथ इस पार्टी में कटरीना कैफ भी दिखीं. सलमान ने गोद में अपने भांजे आ‍हिल को लिया हुआ था.

Advertisement
  • 4/15

इस इफ्तार पार्टी में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी अपना रोजा खोला.

  • 5/15

कटरीना कैफ अपने फ्रेंड कबीर खान एक साथ इस पार्टी में दिखीं.

  • 6/15

इस खास इफ्तार पार्टी में सलमान की बहन अर्पिता खान भी अपने बच्चे और पति के साथ पहुंच.

Advertisement
  • 7/15

कटरीना और सलमान ने काफी देर तक एक दूसरे से काफी बातें की.

  • 8/15

सलीम खान और हेलन भी इस पार्टी में पहुंचे.

  • 9/15

सलमान खान इस पार्टी में अपनी दोनों बहन अर्पि‍ता और अलवीरा के साथ पहुंचे थे.

Advertisement
  • 10/15

हाल ही में शादी के बंधन में बंधे करण और बिपाशा ने भी पार्टी में श‍िरकत की.

  • 11/15

पार्टी में सलमान अपने भांजे के साथ खूब लाड़ लड़ाते नजर आए.

  • 12/15

कटरीना ने रेड कलर का सूट पहना हुआ था. इस सूट में कटरीना बेहद खूबसूरत दिख रही थी.

  • 13/15

बाबा सिद्दि‍की की इफ्तार पार्टी हर साल चर्चा में रहती है. इस पार्टी में तमाम स्टार्स श‍िरकत करते हैं.

  • 14/15

डीनू मोरया ने भी इफ्तार पार्टी का लुत्फ उठाया.

  • 15/15

तुषार कपूर फॉर्मल ब्लू शर्ट पहने नजर आए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement