Advertisement

मनोरंजन

सलमान के बेहद करीब हैं शेरा, ऐसे मिला था 'भाईजान' को बॉडीगार्ड

aajtak.in
  • 12 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST
  • 1/10

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा यानी गुरुमीत सिंह जॉली अपने काम में कितने परफेक्ट हैं- इसका अंदाजा इसी बात से लगाया  जा सकता है कि इंटरनेशनल सेंसेशन जस्ट‍िन बीबर के इंडिया दौरे में उनकी सिक्युरिटी में शेरा ही तैनात रहे.

  • 2/10

पिछले 20 साल से सलमान के साथ काम कर रहे शेरा उनकी सुरक्षा करने के लिए मोटी रकम लेते हैं.

  • 3/10

बिजनेस ऑफ सिनेमा नाम की वेबसाइट के मुताबिक शेरा को हर महीने 15 लाख सैलेरी मिलती है यानी साल के 2 करोड़ रुपये. रह गई न आंखें खुली की खुली. सलमान की बॉडी को गार्ड करने के लिए शेरा साल में 2 करोड़ रुपये लेते हैं.

Advertisement
  • 4/10

शेरा की जॉब आसान नहीं है इसका एक उदाहरण सुनकर आपकी को हैरानी होगी. एकबार सलमान की कार को फैंस ने ऐसा घेरा कि कार हिल तक नहीं पा रही थी. तभी शेरा कार से बाहर आए और 8 किलोमीटर पैदल चलकर रास्ता क्ल‍ियर कराया.

  • 5/10

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, शेरा ने 90 के दशक में बॉलीवुड सेलिब्रेटी की सिक्युरिटी में जॉब करने का फैसला किया था. सलमान से शेरा की मुलाकात 1995 में हुई थी.

  • 6/10

इसके बाद चंडीगढ़ के एक इवेंट में फैंस ने जब सलमान को बुरी तरह घेर लिया तो उनके भाई सोहेल को एक मजबूत बॉडीगार्ड रखने की जरूरत महसूस हुई और इस तरह से सलमान की लाइफ में शेरा एंट्री हुई.

Advertisement
  • 7/10

सलमान ने फिल्म बॉडीगार्ड अपने अंगरक्षक शेरा की लाइफ को डेडिकेट करने के लिए बनाई गई थी. सलमान फिल्म में करीना कपूर के बॉडीगार्ड बने थे.

  • 8/10

शूटिंग से कोर्ट केस - शेरा हमेशा सलमान की सुरक्षा में तैनात नजर आते हैं.

  • 9/10

उनके आने से लेकर जाने तक... हर कदम को शेरा ने जबरदस्त तरीके से प्लान किया था.

Advertisement
  • 10/10

वैसे उनकी सुरक्षा कितनी कड़ी है और इस पर कितना भरोसा करते हैं, इसका अंदाजा जस्टि‍न बीबर के लिए की गई उनकी प्लानि‍ंग से हो जाता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement