Advertisement

मनोरंजन

सलमान की बहन की क्रिसमस पार्टी, तैमूर समेत पहुंचे ये सितारे

aajtak.in
  • 25 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST
  • 1/19

सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने मंगलवार रात बेटे आहिल शर्मा के लिए क्रिससम पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में बॉलीवुड सितारों समेत स्टारिकड भी नजर आए. करीना के बेटे तैमूर और तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य को क्रिसमस पार्टी में स्पॉट किया गया.

  • 2/19

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान क्रिसमस पार्टी में कैजुअल लुक में पहुंचे.

  • 3/19

सलीम खान की दूसरी पत्नी और एक्ट्रेस हेलेन क्रिसमस पार्टी में जाते हुए.

Advertisement
  • 4/19

सलमान खान ब्लू कलर की चैक शर्ट, ब्लैक टी-शर्ट और जींस में क्रिसमस पार्टी में पहुंचे. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म दबंग 3 अच्छी कमाई कर रही है.

  • 5/19

अरबाज खान व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस में हैंडसम लगे.

  • 6/19

एक्ट्रेस दीया मिर्जा के पति साहिल सांगा भी अर्पिता खान की क्रिसमस पार्टी का हिस्सा बने.

Advertisement
  • 7/19

साउथ इंडियन एक्टर किच्चा सुदीप क्रिसमस पार्टी में कैजुअल लुक में पहुंचे. किच्चा ने सलमान खान की दबंग 3 में विलेन का रोल निभाया है.

  • 8/19

सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंटूर स्टाइलिश लुक में पहुंचीं.

  • 9/19

सलमान खान की बहन अलवीरा.

Advertisement
  • 10/19

दिग्गज एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर स्टनिंग लुक में नजर आईं. सई ने दबंग 3 से इंडस्ट्री में डेब्यू किया है.

  • 11/19

सलमान खान के पिता सलीम खान.

  • 12/19

एक्ट्रेस डेजी शाह ऑल ब्लैक लुक में क्रिसमस पार्टी में पहुंचीं.

  • 13/19

सोहेल खान.

  • 14/19

सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म दबंग 3 में रज्जो के रोल में दिखीं. सोनाक्षी दबंग फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों में सलमान की पत्नी के रोल में दिखी हैं.

  • 15/19

एक्ट्रेस और मॉडल वलूशा डिसूजा.

  • 16/19

तुषार कपूर अपने बेटे लक्ष्य के साथ अर्पिता खान की क्रिसमस पार्टी में पहुंचे.

  • 17/19

तैमूर अली खान भी आहिल की क्रिसमस पार्टी का हिस्सा बने. ऑरेंज कलर की शर्ट और शॉर्ट्स में तैमूर क्यूट दिखे.

  • 18/19

एकता कपूर.

  • 19/19

सलमान खान ने पैपराजी को पोज दिए. उनकी हालिया रिलीज दबंग 3 को फैंस और क्रिटिक्स का मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है.



PHOTOS: YOGEN SHAH

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement