हाल ही में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का झगड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन ये पहली बार नहीं है जब फिल्मी दुनिया में ऐसी लड़ाई खबरों में आई हो. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के हाथों भी कई बड़े सेलिब्रिटीज थप्पड़ खा चुके हैं.
आइए जानें, सलमान के हाथों थप्पड़ खाने के वाले इन सेलेब्रिटीज के बारे में...
सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी एशवर्या राय बच्चन को भी सलमान के हाथो थप्पड़ पड़ चुका हैं. हुआ ऐसा था कि सलमान और एश्वर्या का रिश्ता नाजुक मौड़ पर था.
ऐश्वर्या में घई साहब के साथ फिल्म 'ताल' में काम किया था और सलमान नहीं चाहते थे कि ऐश्वर्या घई साहब की फिल्मों में काम करे. एक पार्टी के दौरान सलमान ने सुभाष घाई को थप्पड़ मार दिया था.
रिपार्टस की माने तो एक बार एक रेस्त्रां में सलमान खान और रणबीर कपूर की लड़ाई हो गई थी. उस समय रणबीर टीनएजर थे. गुस्से में सलमान ने ना केवल रणबीर का कॉलर पकड़ा बल्कि उसे गाल पर थप्पड़ भी लगाया. इस लड़ाई के बारे में जब सलमान के पाप सलीम खान को पता चला तो वह सलमान को ऋषि कपूर के घर लेकर गए और रणबीर के आगे माफी भी मंगवाई.
सलमान फिल्म 'तेरे नाम' के सेट पर डायरेक्टर सतीश कौशिक को भी तमाचा जड़ चुके हैं.
एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ पर भी सलमान खान हाथ उठा चुके है.