सलमान खान ‘DA BANG – The Tour’ के लिए रवाना हो गए हैं. सलमान ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया में लाइव कॉन्सर्ट करेंगे.
सोहेल खान भी मां सलमा के साथ एयरपोर्ट पर दिखे.
इस टूर का हिस्सा बिपाशा बासु भी हैं.
मनीष पॉल भी एयरपोर्ट पर नजर आए.
सलमान की करीबी मानी जाने वाली एली अवराम भी इस टूर का हिस्सा हैं.
सलमान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं डेजी शाह भी सलमान के साथ इस टूर का हिस्सा होंगी.
अर्पिता खान शर्मा भी अपने बेटे अहिल के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं.
Picture Credit: Yogen Shah