सलमान खान का फिल्मी करियर भले ही हिट रहा लेकिन पर्सनल लाइफ में वह अभी तक अकेले हैं. कई लड़कियों के साथ उनके नाम जुड़े लेकिन कोई भी रिश्ता शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच सका.
सलमान के अफेयर्स की लिस्ट में एक नाम सोमी अली का भी था. कहा जाता था कि दोनों जल्द शादी भी करने वाले थे लेकिन अचानक से सब कुछ खत्म हो गया.
बताया जाता है कि जिंदगी में ऐश्वर्या राय के आने से सलमान खान ने सोमी अली से दूरी बना ली थी.
सोमी ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि 'हम दिल दे चुके सनम' की शूटिंग से पहले सलमान और उनका रिश्ता एकदम ठीक था. लेकिन ऐश्वर्या की एंट्री सलमान की लाइफ में हो गई और दोनों का रिश्ता वहीं खत्म हो गया.
हालांकि सोमी ने ब्रेकअप के बाद यह भी कहा था कि सलमान का दिल सोने का है. अगर मैं कभी मुसीबत में फंसी तो सबसे पहले सलमान को ही फोन करूंगी.
वहीं ऐश्वर्या, सलमान की जिंदगी में आ तो गईं लेकिन उनका ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला.
सलमान का रिश्ता अब तक संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय, कटरीना कैफ से रह चुका है. फिलहाल चर्चा है कि वो यूलिया वंतूर को डेट कर रहे हैं.