जब से सलमान की जिंदगी में यूलिया वंतूर की एंट्री हुई तभी से दोनों के रिलेशनशिप स्टेटस पर खूब चर्चा हो रही हैं. यूलिया संग अपने रिलेशन को लेकर शुरुआत से ही चुप्पी साधने वाले सलमान आए दिन यूलिया संग पार्टी या इवेंट्स पर नजर आ ही जाते हैं. हर कोई सलमान की यूलिया संग बड़ रही इन नजदीकियों का सच जानने की जुगत में है. गॉसिप की दुनिया के इस नए कपल के बारे कोई और चाहे कुछ ना जाने लेकिन एक है जो उनके रिश्ते का सच जानता है. यह कोई और नहीं एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा है.
सलमान की 'दबंग' को स्टार सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में सलमान खान और यूलिया संग भारतीय नेता सुशील कुमार शिंदे के घर के बाहर नजर आईं.
खास बात यह है कि सोनाक्षी यूलिया संग सलमान की कार में बैठी दिखीं. इससे यह साफ जाहिर है कि यूलिया और सोनाक्षी दोस्त हैं और अब एक साथ आउटिंग पर भी उनकी फ्रेंडशिप नजर आने लगी है.
अब जब सोनाक्षी यूलिया की करीबी दोस्त बन चुकी है तो वह यकीनन यूलिया संग सलमसान के रिश्ते की सच्चाई जानती ही होंगी. सोनाक्षी का यूलिया और सलमान को लेकर क्या कहना है? अब हमें बस इस बात का इंतजार है.
सुशील कुमार शिंदे के घर सलमान, यूलिया और सोनाक्षी के अलावा उनका पूरा परिवार भी पहुंचा. तस्वीर में सलमान की बहन अलवीरा.
सलमान की छोटी बहन अर्पिता बेटे अहिल और मां हेलन के संग सुशील कुमार शिंदे के घर के बाहर नजर आईं.
आयुष शर्मा संग सलमान के पिता सलीम खान भी परिवार संग नजर आए.
Yogen shah