साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. साउथ फिल्मों की खूबसूरत एक्ट्रेस समंथा रुथ प्रभु, नागा की मंगेतर हैं. इसी साल हैदराबाद में दोनों की सगाई हुई थी. कहा जा रहा था कि शादी सामान्य तरीके से होगी, पर अब खबर है कि शादी पर 10 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. यह किसी शाही शादी जैसा ही है.
खबरों के मुताबिक गोवा में दो दिन तक शादी का प्रोग्राम चलेगा. इसमें करीब 150 मेहमान शामिल होंगे. हिंदू परंपरा के मुताबिक़ शादी होगी जिसमें समंथा, चेतन्या के दादी की साड़ी पहनेंगी.
शादी में होने वाला खर्च 10 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है. शादी की तैयारियां करने के लिए वेडिंग प्लानर पहले से ही गोवा पहुंच चुके हैं.
खबर है कि शादी के बाद हैदराबाद में एक रिसेप्शन पार्टी भी रखी जाएगी, जहां पर कई बड़े सेलेब्स के आने की संभावना है.
साल 2014 में आई फिल्म 'मनम' में एक्ट्रेस समांथा रुथ ने नागार्जुन की मां का रोल प्ले किया था. इस फिल्म में तीन पीढ़ियों को दिखाया गया था.
वहीं नागा और समंथा की इंगेजमेंट सेरेमनी की सबसे खास बात यह रही थी कि इन्होंने 7 साल पहले आई अपनी ही फिल्म 'ये माया चेसवे' की स्टाइल में एक-दूसरे को इंगेजमेंट रिंग पहनाई थी.
खबरों के मुताबिक समांथा और नागा शादी के बाद अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी करके 40 दिन लंबे हनीमून पर जाएंगे. हनीमून से लौटने के बाद समांथा, शिवकार्तिकेयन की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी 6 अक्टूबर को होगी. शादी हिंदु और क्रिश्चियन दोनों ही धर्मों के रीति-रिवाज के मुताबिक होगी.