'बिग बॉस' फेम संभावना सेठ की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें
सामने आईं हैं. गुरुवार यानी आज संभावना की शादी है.
बुधवार को संभावना की मेहंदी और संगीत सेरेमनी ऑर्गनाइज की गई थी. मेहंदी में अविनाश का नाम बड़े अक्षरों में लिखा नजर आ रहा है.
इस फंक्शन के लिए संभावना ने रेड साड़ी लहंगा पहना है और इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर शेयर करते हुए संभावना लिखा कि मैं संगीत फंक्शन के लिए तैयार हो गई हूं.
संभावना ने अपने पैरों पर लगी मेहंदी की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की.
सभांवना की शादी को लेकर परिवार वाले बेहद खुश हैं. संभावना और उनकी बहनों ने अपनी मेहंदी दिखाते हुए ये तस्वीर क्लिक कराई.
हाल ही में इन दोनों स्टार्स ने प्री-वेडिंग शूट भी कराया था. आपको बता दें कि इन दोनों स्टार्स की शादी दिल्ली में होने जा रही है.
संभावना ने अपने पापा के साथ तस्वीर क्लिक करके इंस्टाग्राम पर अपलोड की.
बता दें कि संभावना और अविनाश दोनों ही पेशे से एक्टर और डांसर हैं.
अविनाश और संभावना पिछले 5 सालों से रिलेशनशिप में रहे हैं, आज इनके रिश्ते पर मोहर लग जाएगी.
इस फंक्शन में संभावना के परिवार वाले और करीबी दोस्त मौजूद थे. संभावना बॉलीवुड में एक अच्छी डांसर के रूप में जानी जाती हैं. उन्हें बॉलीवुड फिल्म में आखिरी बार 'वेलकम बैक' में देखा गया था.