Advertisement

मनोरंजन

सना का बॉयफ्रेंड पर शॉकिंग आरोप, लड़कियों से लेता था पैसे, बनाए कई रिश्ते

aajtak.in
  • 20 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान पिछले कुछ वक्त से अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड मेलविन के साथ ब्रेकअप का सोशल मीडिया पर ऐलान किया था. सना कोरियोग्राफर मेलविन लुइस के साथ पिछले काफी वक्त से रिलेशनशिप में थीं. सना ने खुलासा किया कि वह मेलविन की वजह से इन दिनों काफी ज्यादा डिप्रेशन में हैं. मेलविन के कई लड़कियों के साथ रिश्ते रहे हैं लेकिन इस एक मामले की वजह से सना काफी ज्यादा सकते में आ गईं.

  • 2/8

सना ने वो स्क्रीनशॉट शेयर किए जिनमें लोगों ने मेलविन को अलग-अलग रेस्त्रां में अलग-अलग लड़कियों के साथ देखे जाने के दावे किए हैं. सना ने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर मेलविन के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

  • 3/8

सना ने बताया कि मेलविन ने एक छोटी लड़की को प्रेग्नेंट कर दिया था. वह स्टूडेंट्स के साथ फ्लर्ट करते रहे है. सना ने लिखा- धोखा देना कोई गलती नहीं होती है, इसे प्लान किया जाता है.

Advertisement
  • 4/8

सना ने मेलविन पर आरोप लगाया कि उन्होंने तमाम लड़कियों से पैसे ले रखे हैं. उन्होंने एक लाइव वीडियो भी किया जिसमें सना ने अपनी पूरी भड़ास निकाली है.

  • 5/8

सना ने कहा- मेरी लाइफ मूवी नहीं है और किसी इंसान की इमेज खराब करके मुझे बॉक्स ऑफिस सक्सेस नहीं मिल जाएगी. मैं नहीं चाहती कोई दूसरी सना खान बने.

  • 6/8

सना ने कहा- उसने पिछले साल वैलेंटाइन्स डे के बाद मुझे अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करने के लिए फोर्स किया. वो मुझे हमारी फोटोज पोस्ट करने के लिए मजबूर करता था.

Advertisement
  • 7/8

उन्होंने कहा- मैं मीडिया इंटरेक्शन के लिए जाती थी और वो चाहता था कि मैं हमारे बारे में बात करूं. उस वक्त मुझे ये समझ नहीं आया कि ये फेम पाने के लिए था.

  • 8/8

सना ने बताया, "जब मेरी मां पहली बार उससे मिली तो उन्होंने मुझे चेताया था कि सना ये लड़का नंबर 1 का चीटर है.  ये तुम्हें धोखा देगा. ये चीटर की तरह दिखता है. मेरी पूरी फैमिली उसके खिलाफ थी और सभी को पता था कि ये मुझे धोखा देगा."

(Image Source: Instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement