Advertisement

मनोरंजन

सना के आरोपों पर आई बॉयफ्रेंड मेलविन की सफाई, बोले- मैं कोई दोषी नहीं हूं

aajtak.in
  • 10 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST
  • 1/8

टीवी एक्ट्रेस सना खान और मेलविन लुइस का ब्रेकअप लंबे समय से चर्चा में है. दोनों ने अलग होने की घोषणा कर दी है. सना खान ने मेलविन लुइस पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे. अब मेलविन की भी इस पर सफाई आ गई है.

  • 2/8

जूम टीवी के मुताबिक, जब मेलविन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'लोगों पर आरोप लगाना बेहद आसान होता है और वो भी तब जब वह व्यक्ति कमजोर स्थिति में हो.'

  • 3/8

मेलविन ने कहा, 'उन्हें सोचना होगा कि आगे क्या कहना है. मुझे नहीं लगता कि इस पर कुछ कहना चाहिए क्योंकि मैं कोई दोषी नहीं हूं. हमारा रिश्ता खत्म हो गया है और दोनों को मूव ऑन कर लेना चाहिए. ब्रेकअप निजी होता हैं और इसे पब्लिक नहीं करना चाहिए'.

Advertisement
  • 4/8

मेलविन ने कहा, 'ये बेहद दुखद आरोप है. मैं कोई असुरक्षित व्यक्ति नहीं हूं. मेरा कैरेक्टर सर्टिफिकेट सिर्फ मेरे जानने वाले लोगों के द्वारा दिया जा सकता है. सना के आरोप बेहद विचित्र हैं. बिना किसी सबूत के ऐसी चीजों पर सफाई देना बेवकूफी है'.

  • 5/8

सना ने मेलविन पर पैसे लूटने के आरोप लगाए थे. मेलविन ने कहा, 'मैंने जो भी पाया है वो पिछले 8 महीने में नहीं पाया है. मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है. अगर कोई इस बारे में बात करता है तो मुझे लगता है ये सब बहुत छोटा है और इससे मेरी महत्वकांक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता'.

  • 6/8

सना ने बताया था, "मुझे नहीं पता था कि मेलविन मुझे धोखा दे रहा है. हालांकि हमारे बीच बाकी कई इश्यूज जरूर थे."

Advertisement
  • 7/8

सना ने बताया कि 3 फरवरी को मैंने सीधे उसके घर जाकर उसे सरप्राइज कर दिया. इसके ठीक एक दिन बाद मुझे पता चला कि उसकी जिंदगी में कई लड़कियां हैं.

  • 8/8

फोटो- इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement