शनिवार शाम इंडिया टुडे इंस्पिरेशन में टेनिस खिलाड़ी और स्टाइल आइकॉन सानिया मिर्जा पहुंचीं. इस इवेंट में सानिया ने अपनी प्रेगनेंसी, स्पोर्ट्स करियर और ट्रोलिंग के बारे में बात की. सानिया ने बताया कि कैसे उनकी प्रेगनेंसी के बाद लोग उन्हें मोटी बोलकर बॉडी शेम करते थे.
सानिया ने बताया कि प्रेगनेंसी के समय लोगों ने उन्हें उनके मोटापे की वजह से ट्रोल किया था. सानिया ने कहा लोगों को ये बात समझ नहीं आती कि आपके अंदर एक जान पल रही है. लोगों को बस आपको देखकर आपके मोटापे पर कमेंट करना होता है. ये बात समझने वाली होती है कि प्रेगनेंसी के दौरान एक औरत के शरीर में बहुत बदलाव आते हैं.
सानिया ने आगे बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी काफी फिट रहकर जी है. ऐसे में बेटे इजहान के जन्म के तीन हफ्ते बाद ही उन्होंने एक्सरसाइज करना शुरू कर दिया था. उन्होंने मात्र 4 महीने में 26 किलो वजन घटाया था. लेकिन उन्हें अपने मोटापे पर लोगों का बात करना आज भी पसंद नहीं है.
इस इवेंट के होस्ट ने सानिया की नोज रिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि वो बहुत सुन्दर है. ऐसे में सानिया ने बताया कि वे एक बार एक इवेंट में गई थीं जहां मूक बच्चे थे. उनकी साथी बार-बार उनसे नाक पर हाथ लगाकर बात कर रही थी. ऐसे में सानिया ने बहुत देर तक महिला को देखा और फिर बाद में पूछा कि इस बात का क्या मतलब है. फिर महिला ने सानिया को बताया कि नाक पर हाथ लगाने का मतलब है सानिया मिर्जा. वे इस इशारे से सानिया की पहचान करते हैं.
सानिया ने अपनी प्रेगनेंसी के साथ-साथ शादी के बाद के अपने जीवन की बात भी की. सानिया ने बताया कि उन्होंने शादी के बाद भी कुकिंग नहीं सीखी है. इसका कारण ये है कि सानिया को कुकिंग पसंद नहीं है. सानिया को खाना खाने का शौक है, इसलिए वो सोच समझकर कुक रखती हैं. इसके साथ ही वो घरवालों के खाने का भी ध्यान रखती हैं.
बता दें कि सानिया मिर्जा भारत की न. 1 टेनिस प्लेयर हैं. जल्द ही वे अपना चौथा ओलिंपिक खेलने जा रही हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम