Advertisement

मनोरंजन

इस एक्ट्रेस को था संजय दत्त से प्यार, लगाती थीं उनके नाम का सिंदूर

aajtak.in
  • 29 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST
  • 1/7

बर्थडे बॉय संजय दत्त की लाइफ जर्नी को याद किया जा रहा हो और उनकी लव लाइफ का जिक्र ना हो ये मुमकिन नहीं. संजय दत्त अपनी को एक्टर्स संग अफेयर्स को लेकर भी 80- 90 के दशक में खूब चर्चा में रहे. टीना मुनीम से लेकर मान्यता दत्त तक संजय दत्त के अफेयर्स ने खूब सुर्खि‍यां बंटोरी.

  • 2/7

संजय दत्त् की पास्ट लाइफ आज भी इतनी पॉपलुर है कि हाल ही में उनके पुराने अफेयर से जुड़ी एक अजीब बात सामने आई. पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि रेखा ने चुपचाप संजय दत्त से शादी की थी और वह मांग में उनके नाम का सिंदूर लगाती हैं. इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया क्योंकि इस बात को लेकर हमेशा से सुगबुगाहट रही है कि आखि‍र बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा पति मुकेश अग्रवाल की मौत के बाद किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं. लेकिन बाद में राइटर यासिर उस्मान ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि मेरी किताब Rekha-The Untold Story को शायद लोगों ने ठीक से पढ़ा नहीं है. बता दें कि कि साल 1984 'जमीन आसमां' की शूटिंग के दौरान दोनों के अफेयर की खबरें आई और ये इतनी जोरदार थीं कि संजय दत्त को उस समय एक मैगजीन में ऑफिशियल स्टेटमेंट देकर इनका खंडन करना पड़ा था.

  • 3/7

ना सिर्फ रेखा बल्‍कि 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस माधुरी दीक्ष‍ित के साथ भी संजय दत्त का नाम जोड़ा गया. फिल्म साजन में दोनों की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री के दर्शक कायल हो गए. यह वही दौर था जब संजय दत्त की माधुरी संग करीबियों की चर्चा खबरों का रूप लेने लगी.

Advertisement
  • 4/7

साजन फिल्म के हिट होने के बाद इस जोड़ी को फिल्म खलनायक के लिए साइन कर लिया गया हालांकि‍ माधुरी इस फिल्म में संजय के ओ‍पोजिट नहीं थीं. लेकिन इस फिल्म के बाद दोनों के अफेयर की चर्चा ने जैसे तूल पकड़ लिया. कहा जाता है कि माधुरी का परिवार संजय संग माधुरी की करीबियों से खुश नहीं था जिसके बाद माधुरी ने अपने इस को स्टास से दूरी बनाए रखना ही बेहतर समझा. हाल ही में एक बार फिर संजय दत्त और माधुरी के अफेयर से जुड़ी ये खबरें सामने आ रही हैं कि माधुरी ने फोन कर संजय दत्त की बयोपिक के मेकर्स से फिल्म में उनके और संजय संग उनके अफेयर को क‍हानी में नहीं दिखाए जाने को कहा है. हालांकि माधुरी ने इन खबरों का खंडन किया है.

  • 5/7

संजय दत्त के करियर के शुरुआती दौर की बात करें तो एक्ट्रेस टीना मुनीम को संजय दत्त की पहली गर्लफ्रेंड कहा जाता है. उनका अफेयर साल 1981 में चर्चा में आया जब वह संजय दत्त की बतौर लीड एक्टर डेब्यू फिल्म रॉकी फिल्म में उनके साथ नजर आईं. कहा जाता है कि संजय की ये लव स्टोरी ज्यादा दिन नहीं चल पाई. इस शॉर्ट लव स्टोरी की खत्म होने की वजह संजय को छोड़ टीना मनुीम का उनसे दोगुनी उम्र के एक्टर राजेश खन्ना की और झुकाव बताया गया.

  • 6/7

ड्रग्स की लत से उबरने के बाद संजय दत्त ने अपनी जिंदगी की फिर से एक नए सिरे से शुरुआत की. संजय दत्त ने साल 1987 में शॉर्ट टाइम एक्ट्रेस रिचा शर्मा से शादी रचाई. दोनों की एक बेटी भी है त्रिशला जो कि इस समय विदेश में रह रही हैं. बेटी के जन्म के एक महीने बाद ही रिचा कैंसर का शि‍कार हो गईं. इस बीमारी के चलते वह संजय से अलग हो गईं और विदेश चली गईं लेकिन कुछ सालों बाद ही रि‍चा की कैंसर की बीमारी के चलते मौत हो गई.

Advertisement
  • 7/7

संजय दत्त ने रिचा शार्म की मौत के संजय की मुलाकात मॉडल-सोशलाइट रिया पिल्लई से हुई. 13 महीने की जेल की सजा काट रहे संजय दत्त के उस दौर में रिया उनके करीब रहने लगी. वह संजय को कई दफा मिलने जेल भी मिलने जाया करती थीं. साल 1998 में संजय ने रिया पिल्लई से शादी करने का फैसला किया और दोनों शादी के बंधन में बंध गए. हालांकि ये शादी ज्यादा समय नहीं चल पाई और आखि‍रकार साल 2005 में दोनों ने तलाक‍ ले लिया. रिया के बाद संजय का नाम उनकी फिल्म कांटे में को स्टार नाडिया दुर्रारी से भी जुड़ा लेकिन ये लव अफेयर कुछ ही दिन चला. नाडिया के बाद संजय दत्त की जिंदगी में एक मिडल क्लास फैमिली से ताल्लुकात रखने वाली लड़की मान्यता दत्त की एंट्री हुई. मान्यता ने संजय दत्त की जिंदगी के हर उतार चढ़ाव में उनका साथ दिया. ये साथ शादी तक बरकरार रहा और आज भी दोनों एक साथ हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement