Advertisement

मनोरंजन

ऐसे हुई थी संजय दत्त की पहली पत्नी की मौत, कभी देखकर हो गए थे दीवाने

ऋचा मिश्रा
  • 31 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • 1/6

संजय दत्त की बॉयोप‍िक संजू का ट्रेलर र‍िलीज हो चुका है. इस ट्रेलर में संजय दत्त की ज‍िंदगी के हर रंग को दिखाया गया है. फिल्म में संजय दत्त की तीसरी पत्नी मान्यता दत्त के रोल में दीया मिर्जा का किरदार भी द‍िखाया गया है. लेकिन ट्रेलर में कहीं भी संजय की पहली पत्नी र‍िचा शर्मा की कहानी नहीं है.

  • 2/6

संजय दत्त की जिंदगी में र‍िचा शर्मा का किरदार बेहद अहम है. संजय की पहली पत्नी रिचा शर्मा से उनकी मुलाकात फिल्म के दौरान हुई थी.

  • 3/6

संजय ने सबसे पहले रिचा की तस्वीर लोकल मैग्जीन में देखी थी, तस्वीर देखकर ही संजय उनके दीवाने हो गए थे. उस दौरान रिचा 1987 में फिल्म 'आग ही आग' की शूटिंग कर रही थीं.

Advertisement
  • 4/6

तभी संजय ने उन्हें प्रपोज किया था. रिचा ने उस समय कोई जवाब नहीं दिया. लेकिन संजय बार-बार उन्हें जवाब देने के लिए फोन करते थे. आखिरकार रिचा ने उन्हें हां कह दिया.

  • 5/6

दोनों की शादी 1987 में हुई, 1988 में उनकी बेटी त्रिशाला हुई. बेटी के जन्म के दो साल बाद संजय को पता चला कि रिचा को ब्रेन ट्यूमर है. लंबे समय तक इलाज के बाद भी संजय रिचा की जान नहीं बचा सके. 1996 में रिचा की मौत हो गई.

  • 6/6

Photo: इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement