Advertisement

मनोरंजन

मान्यता ने संजय के फैंस का किया शुक्रिया, बताया मुंबई में होगा शुरुआती इलाज

aajtak.in
  • 19 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST
  • 1/10

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने एक बयान जारी करके संजू के फैन्स को दुआओं के लिए शुक्रिया अदा किया है. मान्यता दत्त ने अपने बयान में कहा, "सभी संजू फैन्स और शुभचिंतकों, मैं आप सभी के प्यार और लगाव का शुक्रिया अदा नहीं कर सकती जो आपने इतने सालों में संजू को दिया है. संजू की जिंदगी में बहुत से उतार चढ़ाव रहे हैं, लेकिन जिस चीज ने उसे मुश्किल वक्त में कभी हारने नहीं दिया वो है आपका प्यार और सपोर्ट."

  • 2/10

"...और इसके लिए हम हमेशा आपके शुक्रगुजार रहेंगे. अब हमें एक और चुनौती द्वारा आजमाया जा रहा है, और मुझे पता है कि उसे इस बार भी वही प्यार और लगाव देखने को मिलेगा."

  • 3/10

मान्यता ने कहा कि एक परिवार के तौर पर हमने इसे बहुत सकारात्मकता और ऊर्जा के साथ फेस करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, "हम अपनी जिंदगी वैसे ही, उतने ही सामान्य तरीके से जियेंगे जैसे जिया करते थे, एक मुस्कान के साथ, क्योंकि ये एक मुश्किल लड़ाई और एक लंबा सफर होने वाला है."

Advertisement
  • 4/10

मान्यता ने कहा, "हमें संजू के लिए ये करने की जरूरत है, बिना किसी भी प्रकार की नकारात्मकता को भीतर आने दिए. जब जब वक्त हमें आजमा रहा है तो दुर्भाग्यवश मैं अस्पताल में उसके साथ नहीं रह सकी हूं, मेरे होम क्वारनटीन के चलते जो कि कुछ ही दिन में खत्म होने वाला है. हर जंग में एक ध्वजवाहक होता ही है और कोई ऐसा जो किले को बचा सके."

  • 5/10

"प्रिया जिसने तकरीबन 2 दशक तक हमारे परिवार के साथ कैंसर फाउंडेशन चलाने में मदद की है, और जिन्होंने खुद अपनी मां को इस बीमारी से लड़ते देखा है, वो इस जंग में हमारी अतुल्य ध्वजवाहक रही हैं, जबकि मैं किले को संभाल रही हूं."

  • 6/10

संजू के ट्रीटमेंट के बारे में मान्यता ने कहा कि जो लोग इस बारे में सवाल पूछ रहे थे उन्हें बता दूं कि संजू अपना शुरुआती इलाज मुंबई में कराएंगे. हम देखेंगे कि आगे का प्लान क्या रहता है. वो इस बात पर तय करेगा कि कोविड की सिचुएशन कैसी रहती है.

Advertisement
  • 7/10

मान्यता ने कहा कि जहां तक अभी की बात है तो संजू कोकिलाबेन अस्पताल के हमारे कुछ सबसे अच्छे डॉक्टरों के हाथ में हैं. मैं सभी से हाथ जोड़कर अपील करती हूं कि उसकी बीमारी के बारे में कयास लगाना बंद करें और डॉक्टरों को उनका काम करने दें.

  • 8/10

उन्होंने बताया, "हम आपको रोज उसकी स्थिति के बारे में अपडेट करते रहेंगे. संजू सिर्फ मेरे पति और हमारे बच्चों के पिता नहीं हैं, वो अंजू और प्रिया के अपने पैरेंट्स को खो देने के बाद उनके पिता जैसे भी रहे हैं."

  • 9/10

वो हमारे परिवार के लिए दिल और जान दोनों हैं. क्योंकि हमारा परिवार अभी बुरी तरह टूटा हुआ है, हम इस लड़ाई में जान लगाने की कोशिश कर रहे हैं. ईश्वर और आपकी हमारे लिए की गई दुआओं के साथ हम साथ में इससे जीतेंगे.

Advertisement
  • 10/10

[Image Source: Instagram]

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement