Advertisement

मनोरंजन

तीसरी शादी का सेलिब्रेशन करते दिखे करिश्मा कपूर के EX-हसबैंड

aajtak.in
  • 20 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST
  • 1/5

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स-हसबैंड संजय कपूर ने हाल ही में तीसरी शादी कर ली है. संजय कपूर ने अपनी नई नवेली दुल्हन प्र‍िया सचदेव के लिए रॉयल रिसेप्शन पार्टी दी है जिसकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं.

  • 2/5

इस रिसेप्शन पार्टी में संजय और प्र‍िया के खास रिश्तेदार और क्लोज दोस्त ही नजर शामिल हुए और इस ग्रैंड पार्टी का सेलिब्रेशन न्यूृयॉर्क में कि‍या गया.

  • 3/5

संजय कपूर और प्र‍िया सचदेव की शादी की चर्चा पिछले कई महीने से ही हो रही थी. बाद में खबर आई कि उन्होंने 13 अप्रैल को दिल्ली में एक प्राइवेट सेरेमनी में मॉडल प्र‍िया सचदेव से शादी कर ली. 

Advertisement
  • 4/5

बता दें कि करिश्मा और संजय पिछले साल अलग हो गए थे जिसकी वजह प्रिया और संजय कपूर का अफेयर माना जा रहा था. संजय-करिश्मा में तलाक के बाद बच्चों के नाम 10 करोड़ रुपये का ट्रस्ट किया गया है.

  • 5/5

संजय कपूर ने पहली पत्नी डिजाइनर नंदिता महतानी से तलाक के 10 दिन बाद ही करिश्मा से शादी का एेलान किया था. वहीं दिल्ली की एक बड़ी बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखने वालीं प्रिया की यह दूसरी शादी है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement