Advertisement

मनोरंजन

संजीदा ने बिना बताए खत्म किया आमिर संग रिश्ता, चली गई थीं मां के घर!

aajtak.in
  • 20 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST
  • 1/7

लगता है कि ये समय दुनियाभर के साथ-साथ टीवी स्टार्स के लिए भी कुछ ज्यादा ही बुरा चल रहा है. जहां एक तरफ कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है वहीं दूसरी तरफ स्टार्स के रिश्ते टूटने की बातें होने लगी हैं. अनुषा दांडेकर-करण कुंद्रा हो या ऋत्विक धनजानी-आशा नेगी, सेलेब्रिटी कपल्स के रिश्तों के टूटने की खबरें लगातार आ रही हैं. कुछ समय पहले टीवी की बेस्ट जोड़ी रहे संजीदा शेख और आमिर अली के भी अलग होने की खबर आई.

  • 2/7

इस जोड़ी को जनता का खूब प्यार मिला है लेकिन लगता है कि इनके बीच के प्यार में कुछ कमी रह गई. नई रिपोर्ट्स की मानें तो संजीदा ने बिना बताए आमिर अली को छोड़ दिया था. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, आमिर अली के लिए सबकुछ ठीक चल रहा था.

  • 3/7

आमिर अली अपने रिश्ते को खत्म करने को लेकर नहीं सोच रहे थे. उन्हें तो ये पता भी नहीं था कि संजीदा इतना बड़ा फैसला लेने जा रही हैं. जी हां, माना जा रहा है कि संजीदा शेख ने अपने रिश्ते को खत्म किया है.

Advertisement
  • 4/7

खबर है कि संजीदा शेख ने आमिर खान से कहा कि वे अपनी मां के घर जा रही हैं. ऐसे में आमिर को लगा कि वे कुछ दिनों में वापस आ जाएंगी. हालांकि कुछ समय बाद संजीदा ने कहा कि वे वापस नहीं आने वाली हैं और इस रिश्ते को खत्म कर रही हैं.

  • 5/7

माना जाता है कि पिछले कुछ समय से आमिर अली और संजीदा शेख के बीच लड़ाईयां हो रही थीं. लेकिन आमिर को लगा था कि संजीदा घर छोड़ने से पहले उन्हें बताएंगी. ऐसे में हो सकता है कि संजीदा ने सोचा हो कि आमिर उनके फैसले को नहीं समझेंगे.

  • 6/7

अभी संजीदा शेख और आमिर अली ने तलाक की अर्जी नहीं डाली है. लेकिन माना जा रहा है कि ऐसा जल्द हो सकता है. बता दें कि संजीदा शेख और आमिर अली ने कई सीरियल्स में एक साथ काम किया है. लोगों को उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी बहुत पसंद थी. कुछ समय डेट करने के बाद दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली.

Advertisement
  • 7/7

खबरों के अनुसार दोनों की एक चार साल की बेटी भी है, जिसका जन्म सरोगेसी की मदद से हुआ था. कुछ समय पहले कहा गया था कि बेटी से मिलने आमिर अली लगातार संजीदा के घर जाते रहते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement