Advertisement

मनोरंजन

वाराणसी से वापस लौटीं सारा अली खान, एयरपोर्ट पर मास्क लगाए हुईं स्पॉट

aajtak.in
  • 20 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • 1/7

सारा अली खान को शुक्रवार को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वो वाराणसी से वापस लौट आई हैं. एयरपोर्ट पर वो मास्क लगाए नजर आईं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हैं.

  • 2/7

एयरपोर्ट पर सारा अली खान ब्लैक कलर का ट्रैक सूट पहने नजर आईं. उन्होंने चश्मा भी लगाया हुआ था और बाल खोल रखे थे.

  • 3/7

बता दें कि सारा वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध शाम की गंगा आरती में शरीक हुईं. सारा अली खान ने पहले अपनी मां के साथ विधिवत वैदिक रीति रिवाज के साथ गंगा की आरती और पूजा-अर्चना की.

Advertisement
  • 4/7

इसके बाद सारा शाम को वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में अपनी मां अमृता सिंह के साथ शरीक हुईं. सोशल मीडिया पर सारा की वाराणसी ट्रिप की तस्वीरें खूब वायरल हुईं.

  • 5/7

सारा अली खान गंगा आरती के दौरान पूरी तरह से भक्ति भाव में लीन दिखी थीं. हाथ जोड़कर स्तुति करती नजर आईं.

  • 6/7

इसके अलावा उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर की गली का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें वे बनारस के खानपान और गलियों के बारे में बड़े उत्साह के साथ बताते नजर आ रही हैं.

Advertisement
  • 7/7

वर्क फ्रंट पर, पिछली बार सारा अली खान की फिल्म लव आजकल रिलीज हुई. फिल्म में सारा के साथ कार्तिक आर्यन नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement