सैफ अली खान की बेटी सारा की बॉलीवुड एंट्री की खूब चर्चा है. वैसे अपने स्टाइल को लेकर सारा काफी समय से सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है जिसमें वह पारंपरिक लहंगा-चोली में दिख रही हैं.
सारा के लिए यह लहंगा डिजाइन किया है पॉपुलर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने. राजस्थानी अंदाज का यह लहंगा वाकई खूबसूरत है और सारा को राजकुमारी लुक दे रहा है.
सारा को देखकर लगता है कि वह हर तरह के फैशन में कंफर्टेबल रहती हैं. साथ ही पोज देने में भी वह एक्सपर्ट हैं.
लहंगे की चोली का स्टाइल अच्छा है और हम उम्मीद कर सकते हैं कि सारा ऐसे अंदाज में पर्दे पर भी दिखेंगी.
बताया जा रहा है कि सारा को सलमान खान लॉन्च करने जा रहे हैं. वह उनकी होम प्रोडक्शन में सलमान के जीजा के अपोजिट डेब्यू करेंगी.
हालांकि इससे पहले चर्चा थी कि वह करण जौहर की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखेंगी.
जहां तक ड्रेस की बात है तो बता दें कि सारा का यह लहंगा साब्यसाची के उदयपुर कलेक्शन का हिस्सा है.
PICS : Instagram