Advertisement

मनोरंजन

'ससुराल सिमर का' फेम एक्टर ने की शादी, मास्क में नजर आए दूल्हा-दुल्हन

aajtak.in
  • 30 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST
  • 1/10

ससुराल सिमर का फेम मनीष रायशिंघन मंगलवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं. मनीष ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड संगीता चौहान से गुरुद्वारे में शादी रचाई. दोनों की शादी की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं.

  • 2/10

लॉकडाउन की वजह से मनीष और संगीना ने गुरूद्वारे में सिंपल तरीके से शादी की. इस शादी में गिने चुने लोग ही शामिल हुए. शादी के बाद कपल ने पैपराजी को पोज भी दिए.

  • 3/10

दुल्हन के जोड़े में संगीता बेहद खूबसूरत दिखीं. मनीष भी काफी हैंडसम दिखे. दूल्हा-दुल्हन दोनों ही आउटफिट के कलर का मैचिंग मास्क पहने दिखे.

Advertisement
  • 4/10


फेरों के वक्त भी दोनों ने मास्क पहना हुआ था. वहां मौजूद बाकी मेहमान भी मास्क पहने नजर आए. मनीष और संगीता ने शादी में कोरोना के प्रति पूरी सेफ्टी बरती.

  • 5/10

संगीता ने पंजाबी लुक कैरी किया था. पंजाबी दुल्हन बनीं संगीता बेहद खूबसूरत दिखीं. उन्होंने पिंक कलर का ब्राइडल सूट पहना था.

  • 6/10

साथ में चूड़ा, ग्रीन और गोल्डन मिक्स कुंदन नेकपीस- टीका, कलीरे, पिंक मास्क ने संगीता की खूबसूरती में चार चांद लगाए. संगीता ने मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज दिए.

Advertisement
  • 7/10

वहीं मनीष ने ब्लू जैकेट, लाइट पिंक कलर का कुर्ता और व्हाइट पायजामा पहना था. उन्होंने कपड़ों के मैचिंग का माक्स पहना हुआ था. शादी के लिए वे काफी एक्साइटेड नजर आए.

  • 8/10

मनीष भी दूल्हे बने काफी हैंडसम दिखे. उनकी एक फोटो भी सामने आई है जिसमें वे हाथ में सैनिटाजर के साथ पोज देते दिखे. शादी के दिन मनीष फुलऑन मस्ती के मूड में दिखे.

  • 9/10

ये शादी बिना किसी शोर शराबे और हंगामे के संपन्न हुई है. मनीष और संगीता को फैंस शादी की मुबारकबाद दे रहे हैं.

Advertisement
  • 10/10

लॉकडाउन की वजह से संगीता और मनीष की वर्चुअल संगीत और मेहंदी सेरेमनी हुई थी. इस शादी में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement