Advertisement

मनोरंजन

आयुष्मान की फिल्म में दिखे निरहुआ, क्या आपने किया नोटिस?

aajtak.in
  • 05 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST
  • 1/7

आयुष्मान खुराना और भूमि पेढनेकर की जोड़ी 'दम लगाके हईशा' के बाद एक बार फिर बड़े परदे पर नजर आई है. दोनों 'शुभ मंगल सावधान' में दिखे हैं. फिल्म अच्छा कारोबार कर रही है. इसने पहले तीन दिन में 14.46 करोड़ रु. की कमाई की है. आपने ये फिल्म जरूर देखी होगी, पर क्या यह नोटिस किया कि इस फिल्म का भोजपुरी सिनेमा से भी एक कनेक्शन है.

  • 2/7

आयुष्मान और भूमि की सुपरहिट जोड़ी तो फिल्म की कहानी के केंद्र में है, लेकिन फिल्म के शुरुआती हिस्से में भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेशलाल यादव 'निरहुआ' भी नजर आते हैं.
शुभ मंगल सावधान के एक सीन में निरहुआ की फिल्म के विजुअल दिखाए जाते हैं.

  • 3/7


फिल्म को माऊथ पब्लिसि‍टी मिल रही है.  यही वजह है कि पहले दिन खराब कलेक्शन के बाद फिल्म ने अच्छी कमाई की. इस फिल्म का बजट 10 से 15 करोड़ बताया जा रहा है. इस लिहाज से ये फायदे में जा रही है. सोमवार तक ये फिल्म अपनी लागत कवर कर चुकी है.

Advertisement
  • 4/7

कहानी मुदित (आयुष्मान) और सुगंधा (भूमि) की है. पहली ही नजर में मुदित को सुगंधा से प्यार हो जाता है. लेकिन वह अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाता.

  • 5/7

जिस दिन इजहार करने जाता है उस दिन एक सड़क पर नाचने वाले भालू के चंगुल में फंस जाता है जिसे देखकर सुगंधा ठहाके मारकर हंसती है लेकिन मन ही मन में मुदित को दिल भी दे बैठती हैं.

  • 6/7

मुदित अपनी शादी की ऑनलाइन रिक्वेस्ट सुगंधा के घर भेजता है जिसे घरवाले स्वीकार कर लेते हैं. मुदित सुगंधा की मंगनी भी हो जाती है. लेकिन शादी से पहले सुगंधा को मुदित के गुप्त रोग (इरेक्टाइल डिसफंक्शन) के बारे में पता चलता है जिसकी वजह से बहुत सारे मोड़ आते हैं.

Advertisement
  • 7/7

फिल्म का डायरेक्शन अच्छा बताया जा रहा है. आर एस प्रसन्ना ने कहीं से भी यह लगने नहीं दिया कि यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है. आयुष्मान और भूमि के अलावा भूमि की मां का किरदार निभाने वालीं सीमा पाहवा ने भी उम्दा अभिनय किया है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement