Advertisement

मनोरंजन

प्रेग्नेंट करीना कपूर LFW में रैंप वॉक कर भावुक हुईं

aajtak.in
  • 30 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST
  • 1/5

दिसंबर में मां बनने जा रही एक्ट्रेस करीना कपूर खान के लिए इस बार लेक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) विंटर/फेस्टिव 2016 में रैंप वॉक करना बेहद खास अनुभव रहा. करीना ने कहा कि यह उनके लिए बेहद इमोशनल लम्हा रहा. डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की शॉस्टापर बनीं करीना अपने बेबी बंप के साथ गर्व से रैंप पर चलती नजर आईं.

  • 2/5

करीना ने शो के फिनाले के बाद संवाददाताओं से कहा, 'हर किसी ने इस संस्करण को मेरे लिए खास बना दिया है. मेरे लिए यह बेहद इमोशनल पल है, क्योंकि यह पहली बार है, जब मैंने और मेरी आने वाली संतान एक साथ रैंप वॉक किया. यह लम्हा याद रहेगा.'

  • 3/5

करीना ने साथ ही कहा कि उनकी गर्भावस्था उनके लिए किसी भी काम में कोई बाधा नहीं बन सकती.

Advertisement
  • 4/5

सब्यसाची ने करीना के बारे में कहा कि उन्हें उनके साथ काम करने का कभी मौका नहीं मिला, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही वह उनके लिए डिजाइन करेंगे. सब्यसाची ने कहा, 'वह बेहद आकर्षक हैं. उन्होंने परिधान को और भी खूबसूरत बना दिया. मुझे उम्मीद है कि यहां से हमारा साथ आगे भी जारी रहेगा.'

  • 5/5

रैंप पर सब्यसाची के ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आईं करीना ने इस रैंप वॉक के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा, 'मैं बेहद खुश और आत्मविश्वास महसूस कर रही थी. मेरे लिए इस वक्त रैंप वॉक करना एकदम आम बात हैं. प्रेग्नेंट महिलाएं चल सकती हैं. काम के मामले में अभिनय मेरा जुनून है और मैं जब तक जीवित रहूंगी, तब तक काम करती रहूंगी.'

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement