विराट कोहली अपना 28वां स्टाइलिश अंदाज में सेलिब्रेट करते नजर आए. इस सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए उनकी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा राजकोट पहुंची.
यह साल विराट और अनुष्का दोनों के लिए काफी मजेदार रहा है. दोनों ने ही अपने प्रफेशनल फ्रंट पर कामयाबी हासिल की. इस साल जहां विराट कोहली में कई मैचों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से कई रिकॉर्ड तोड़ दिए वहीं अनुष्का भी सलमान के साथ ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म सुल्तान के लिए छाईं रहीं.
विराट कोहली ने अपने बर्थडे पर उनकी जर्सी की शेप वाला खास केक कट किया. यह केक इसलिए भी खास था क्योंकि इस केक पर विराट की जर्सी के लकी नंबर 18 को भी उकेरा गया.
विराट कोहली के बर्थडे सेलिब्रेशन को खास बनाने के लिए उनके रूम को इस अंदाज में सजाया गया.
विराट कोहली ने राजकोट के क्वीन होटल में अपना बर्थडे केक भी काटा.
इस समय विराट कोहली इंडियन टीम के इंग्लैंड के साथ 9 नवंबर को होने जा रहे मैच के लिए राजकोट में हैं.