Advertisement

मनोरंजन

बोल्ड ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने नहीं पहने इनरवियर, photos हुईं VIRAL

aajtak.in
  • 19 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST
  • 1/6

फिल्म 'देसी बॉयज' में अक्षय कुमार संग सुबह होने दे गाने में नजर आईं ब्रूना अब्दुल्लाह अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं.

  • 2/6

अपने हालिया फोटोशूट में ब्रूना ने ब्रालेस तस्वीर क्ल‍िक करवाई. फोटो में ब्रूना ट्राउजर संग सिर्फ ब्लैक ब्रेजर पहने हुए नजर आ रही हैं. फ्रंट ओपन ब्रेजर में ब्रूना के बोल्ड अंदाज ने सबको चौंका दिया है.

  • 3/6

ब्रूना चाहे बॉलीवुड में एक्टिव नजर नहीं आ रहीं लेकिन इंस्टाग्राम पर अपनी लेटैस्ट तस्वीरों को पोस्ट करने को लेकर वह काफी एक्टिव हैं.

Advertisement
  • 4/6

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में ब्रूना का बोल्ड अंदाज कई तस्वीरों में देखा जा सकता है. टू पीस में बीच किनारे ब्रूना का ये अंदाज भी कातिलाना है.

  • 5/6

ब्रूना का ना सिर्फ लेटेस्ट बल्कि कई ओर शूट्स भी काफी बोल्ड हैं.

  • 6/6

ब्रूना फिल्म I Hate Luv Storys और 'ग्रैंड मस्ती' में काम कर चुकी हैं. फिलहाल वह अगली बार किस फिल्म में नजर आएंगी इसकी कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement