Advertisement

मनोरंजन

बर्थडे बॉय टाइगर श्रॉफ के बारे में जानें ये खास बातें

aajtak.in
  • 02 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST
  • 1/9

टाइगर श्रॉफ का जन्म 2 मार्च 1990 में हुआ था

  • 2/9

टाइगर के पिता मशहूर एक्टर 'जैकी श्रॉफ' और माँ 'आएशा श्रॉफ' है.

  • 3/9

टाइगर का असली नाम 'जय हेमंत श्रॉफ' है.

Advertisement
  • 4/9

टाइगर श्रॉफ की बहन 'कृष्णा श्रॉफ' उनसे 3 साल छोटी है जो अक्सर ही अपनी तस्वीरों की वजह से इंस्टाग्राम पर चर्चा में रहती हैं.

  • 5/9

टाइगर ने आमिर खान को फिल्म 'धूम 3' में जिम ट्रेनिंग में भी हेल्प की थी. दोनों साथ में फिल्म में काम भी करने वाले थे लेकिन बात नहीं बनी.

  • 6/9

टाइगर श्रॉफ ने फिल्म 'हीरोपंती' से फि‍ल्मी करियर की शुरुआत की.

Advertisement
  • 7/9

टाइगर श्रॉफ ने मार्शल आर्ट और डांस की ट्रेनिंग भी ली है . टाइगर ' ताई क्वांडो' में पांचवे लेवल के ब्लैक बेल्ट धारक भी हैं.

  • 8/9

टाइगर श्रॉफ फिल्मों में आने से पहले स्पोर्ट्स के बड़े दीवाने थे, और उनकी पहली पसंद भी स्पोर्ट्स ही हुआ करता था.

  • 9/9

टाइगर की आने वाली फिल्में 'बागी: रेबल्स इन लव ' और 'फ्लाइंग जट' हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement