टाइगर श्रॉफ का जन्म 2 मार्च 1990 में हुआ था
टाइगर के पिता मशहूर एक्टर 'जैकी श्रॉफ' और माँ 'आएशा श्रॉफ' है.
टाइगर का असली नाम 'जय हेमंत श्रॉफ' है.
टाइगर श्रॉफ की बहन 'कृष्णा श्रॉफ' उनसे 3 साल छोटी है जो अक्सर ही अपनी तस्वीरों की वजह से इंस्टाग्राम पर चर्चा में रहती हैं.
टाइगर ने आमिर खान को फिल्म 'धूम 3' में जिम ट्रेनिंग में भी हेल्प की थी. दोनों साथ में फिल्म में काम भी करने वाले थे लेकिन बात नहीं बनी.
टाइगर श्रॉफ ने फिल्म 'हीरोपंती' से फिल्मी करियर की शुरुआत की.
टाइगर श्रॉफ ने मार्शल आर्ट और डांस की ट्रेनिंग भी ली है . टाइगर ' ताई क्वांडो' में पांचवे लेवल के ब्लैक बेल्ट धारक भी हैं.
टाइगर श्रॉफ फिल्मों में आने से पहले स्पोर्ट्स के बड़े दीवाने थे, और उनकी पहली पसंद भी स्पोर्ट्स ही हुआ करता था.
टाइगर की आने वाली फिल्में 'बागी: रेबल्स इन लव ' और 'फ्लाइंग जट' हैं.