Advertisement

मनोरंजन

बिग बॉस 10 फिनाले से पहले देखिए ये खास 14 PHOTOS

aajtak.in
  • 29 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST
  • 1/14

सलमान शो की शुरुआत में अपने हिट गानों 'मेरा ही जलवा' और 'आज की पार्टी' पर डांस करेंगे.

  • 2/14

फिनाले में रितिक रौशन और यामी गौतम भी शिरकत करेंगे.

  • 3/14

'नागिन 2' की मौनी रॉय ट्रेडिशनल व्‍हाइट आउटफिट में आपका दिल जीत लेंगीं. इसके अलावा 'चकोर', 'उड़ान' के एक्टर्स भी फिनाले में परफॉर्म करेंगे.

Advertisement
  • 4/14

बानी और लोपामुद्रा राउत फिनाले में हॉट परफामेंस देंगे.

  • 5/14

चारों फाइनलिस्ट का मेक ओवर भी किया जाएगा और चारों भी घर के भीतर परफॉर्म करेंगे.

  • 6/14

कलर्स के आने वाले शो 'दिल से दिल तक' के एक्टर्स सिद्धार्थ शुक्ल और रश्मि देसाई को भी सलमान इंट्रोड्यूस करेंगे.

Advertisement
  • 7/14

सिद्धार्थ और रश्मि घर के अंदर जाकर फाइनलिस्‍ट से मुलाकात करेंगे.

  • 8/14

वे चारों फाइनलिस्‍ट को टास्‍क भी देंगे.

  • 9/14

इस मौके पर सभी से उनकी खूब बातें होंगी.

Advertisement
  • 10/14

रितिक और यामी गौतम के साथ सलमान सेल्‍फी लेते दिखाई देंगे.

  • 11/14

फिनाले में रितिक रोशन और सलमान खान 'एक पल का जीना' गाने पर डांस करेंगे.

  • 12/14

पुराने प्रतिभागियों के साथ सलमान इस तरह से थिरकेंगे.

  • 13/14

आने वाले सिंगिंग रिएलिटी शो 'द राइजिंग स्टार' के जजेज शंकर महादेवन, मोनाली ठाकुर और दिलजीत दोसांझ भी इस फिनाले का हिस्सा बन सकते हैं.

  • 14/14

पूरे शो में सलमान और रितिक की मस्‍ती सबसे ज्‍यादा लोगों को भाएगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement