Advertisement

मनोरंजन

पति जीन गुडइनफ के साथ ताज का दीदार करने पहुंची प्रीति जिंटा

aajtak.in
  • 06 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST
  • 1/8

मुंबई पहुंचने के बाद प्रीति अपने पति और परिवार संग आगरा ताजमहज के दीदार करने भी पहुंची.

  • 2/8

बॉलीवुड की नई नवेली दुल्हन को ताज का दीदार करता देख वहां आए सभी टूरिस्ट हैरान रह गए. इस दौरान वहां मौजूद लोगों में उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ मच गई. बता दें कि प्रीति ने डायना बेंच पर पति के साथ फोटो खिंचवाते हुए ताज की जमकर तारीफ की.

  • 3/8

हाल ही में प्रीति जिंटा के पति जीन गुडइनफ प्रीति से मिलने अपने माता पिता संग मुंबई पहुंची थीं . जैसे ही जीन मुंबई पहुंचे प्रीति जिंटा भी उन्हें एयरपोर्ट से लेने के लिए रवाना हुईं. एयरपोर्ट पर प्रीति जिंटा की उनके पति और सास ससुर के साथ कई तस्वीरें सामने आई.

Advertisement
  • 4/8

प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ को शादी के बंधन में बंधे अभी कुछ ही महीने बीते हैं. प्रीति जिंटा IPL मैच के चलते पिछले महीने ही लॉस एंजेलिस से मुंबई आई हैं. और इसी बीच जीन गुडइनफ ने भी मुंबई पहुंचकर प्रीति जिंटा सरप्राइज देने की ठानी.

  • 5/8

प्रीति जिंटा ने काफी अरसे से जीन के साथ अपने रिलेशन के सच को इंडस्ट्री से छिपाकर रखा और अपने रिश्ते का खुलासा उन्होंने शादी के बाद ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करके किया.

  • 6/8

प्रीति जिंटा की देश में जीन गुडइनफ के साथ यह पहली अपीयरेंस है.

Advertisement
  • 7/8

प्रीति जिंटा से मिलने ना सिर्फ उनके पति पहुंचे हैं बल्कि जीन के साथ उनके माता पिता भी मुंबई पहुंचे.

  • 8/8

 चंडीगढ़ में प्रीति जिंटा की टीम किंग्स XI का मुकाबला देखने भी इस मैच के दौरान प्रीति के साथ मौजूद थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement