Advertisement

मनोरंजन

परिवार संग सलमान खान का राखी सेलिब्रेशन

aajtak.in
  • 19 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST
  • 1/8

सलमान खान रक्षा बंधन के मौके पर अपनी बहनों अर्पिता और अलवीरा से राखी बंधवाने पहुंचे. इस मौके पर पूरा खान परिवार एकजुट हुआ. खास बात इस मौके पर सलमान खान बींग ह्यूमन की टी शर्ट में नजर आए जिस पर बींग भाई प्रिंट था. राखी जैसे खास मौके पर इससे अच्छा आउटफिट और क्या हो सकता है.

  • 2/8

इनदिनों खान परिवार के हर सेलिब्रेशन पर सलमान खान संग नजर आने वाली उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वांतूर भी  इस मौके पर पहुंची.

  • 3/8

अर्पिता खान ने राखी पर क्लि‍क की गईं खान परिवार की इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Advertisement
  • 4/8

बहन अर्पिता खान से राखी बंधवाते हुए सलमान खान.

  • 5/8

अपनी दोनों बहनों अलवीरा और अर्पिता संग सलमान खान राखी की यादों को कैमरे में कैद करवाते हुए.

  • 6/8

सलमान के हाथों में सजी बहनों की राखि‍यों पर कैमरा का फोकस रहना तो लाजमी था.

Advertisement
  • 7/8

एक्टर से डायरेक्टर बने सोहेल खान भी बहन अर्प‍िता खान शर्मा और अलवीरा संग अपनी राखियां दिखाते हुए.

  • 8/8

इस मौके पर हेलेन के साथ बाहर आती हुईं नजर आईं अर्पिता.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement