Advertisement

मनोरंजन

टीवी स्टार्स का पूल रोमांस, TRP का पूरा चांस

aajtak.in
  • 07 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST
  • 1/7

टीवी इंडस्ट्री भी अब फिल्म इंडस्ट्री की तरह अपने दर्शकों को हर तरह से रिझाने के हथकंडे अपनाती नजर आ रही है. टीवी शोज में रोमांस के एंगल को ज्यादा रोमांच के साथ दिखाने के लिए और शो को हिट करने के लिए अब टीवीपुर में भी हर तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. टीवी सीरि‍यल्स में किसिंग सीन से लेकर स्व‍िमिंग पूल के जरिए रोमांस लीला जारी है. आइए मिलते हैं स्वि‍मिंग पूल रोमांस करने वाले टीवी स्टार्स से:

  • 2/7

जाने माने टीवी सीरियल 'टशन-ए-इश्क' की हिट जोड़ी ट्विंकल और कुंज के पूल रोमांस ने भी इस सीरियल के फैन्स को चकित कर दिया था.

  • 3/7

एमटीवी के रोमांटिक सीरियल 'कैसी ये यारियां हैं' के किरदार मानिक और नंदिनी का पूल रोमांस भी दर्शकों को एंटरटेन कर चुका है.

Advertisement
  • 4/7

'बिग बॉस डबल ट्रबल' के विनर बने प्रिंस नरुला का शो के दौरान नोरा संग रोमांस स्व‍िमिंग पूल में ही परवान चढ़ा था.

  • 5/7

वी चैनल के हिट शो 'स्विम टीम' शो में हर रोमांस की शुरुआत पूल से ही हुई थी.

  • 6/7

'बिग बॉस डबल ट्रबल' सीजन का जब टीआरपी ग्राफ काफी नीचे आने लगा तभी कीथ और रोशेल के पूल रोमांस ने शो को एक बार फिर चर्चा में ला दिया था. कहने का मतलब यह है कि अगर शो को हिट करना है तो पूल रोमांस का फंडा फिट है. यही वजह है कि रोशेल और कीथ का पूल रोमांस इतना हिट हुआ कि बिग बॉस के फिनाले में भी उनकी परफॉर्मेंस पूल रोमांस पर ही बेस्ड थी.

Advertisement
  • 7/7

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अक्षरा और नैतिक के पूल रोमांस ने भी खूब सुर्ख‍ियां बंटोरीं थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement