Advertisement

मनोरंजन

प्रियंका-दीपिका के अलावा मेट गाला में इन लव स्टोरीज की रही चर्चा...

aajtak.in
  • 04 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST
  • 1/6

मेट गाला में रोमांस निश्चित रूप से पसंदीदा चीज थी. एलेक्सि ने बताया कि सेरेना विलियम्स बहुत बड़े दिल की इंसान है और एक एथलीट के रूप में अपनी सफलता को देखती है.

  • 2/6

हाल में प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच सेरेना की सेल्फी चर्चा में रही.

  • 3/6

जब आप मेट गाला के बारे में सोचते है तो सबसे पहले दिमाग में प्यार, सहानुभूति और रोमांस जैसी चीजें आती हैं, रयान रेनॉल्ड्स हॉलीवुड की स्टार-पत्नी, ब्लेक लाइवली के बारे में बताते हैं कि मेरी पत्नी जब मुझसे बात भी करती है तो  उसमें भी सहानुभूती होती है और मेट गाला इस प्यार को और मजबूत करता है.

Advertisement
  • 4/6

अगर हम बात करें टेलीविजन मेजबान स्टीफन कोलबर्ट और उनकी पार्टनर की तो मेट गाला हमारे बीच में एक रोमांस पैदा करता है और ऐसा लगता है कि ये थोड़ा मुर्खतापूर्ण है लेकिन कभी कभी ये मूर्खता भी जरूरी है .

  • 5/6

जब बात बाॅलिवुड की करें तो हाल ही में प्रिंयका चोपड़ा भी मेट गाला पहने हुए नजर आई हैं.

  • 6/6

बाॅलीवुड में फैशन को लेकर टक्कर तो हमेशा ही देखने को मिलती है, प्रिंयका चोपड़ा के बाद दीपिका पादुकोण भी मेट गाला में नजर आई.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement