Advertisement

मनोरंजन

इन एक्ट्रेसेज के साथ रहा है साेनाक्षी के बॉयफ्रेंड का कनेक्शन, देखें PHOTOS

aajtak.in
  • 02 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST
  • 1/7

साल 2012 से सोनाक्षी सिन्हा का नाम ब्वॉयफ्रेंड बंटी सजदेह के साथ जोड़ा जा रहा है. लगातार दोनों को एक साथ कई बार आउटिंग करते देखा गया है.
खबरों की मानें तो ये कपल जल्द ही अपने रिश्ते को एक नया मोड़ दे सकते हैं. खबरों के मुताबिक बंटी और सोनाक्षी सगाई कर सकते हैं.

आइए जानें, सोनाक्षी सिन्हा के बॉयफ्रेंड बंटी सजदेह के बारे में...

  • 2/7

1. दोनों के अफेयर की खबरें यूं तो 2012 से आ रही हैं. तब सोनाक्षी ने अपने और बंटी के अफेयर की खबरों का खंडन किया था. इसके अलावा साल 2012 से ही बंटी ने सोनाक्षी के एंडोर्समेंट डील्स को मैनेज करना शुरू किया था. बंटी को सोनाक्षी के 29वें बर्थ डे सेलिब्रेशन में भी देखा गया था.

  • 3/7

2. बंटी, सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान की पत्‍नी सीमा खान के भाई हैं.

Advertisement
  • 4/7

3. बंटी की अंबिका चौहान से शादी हुई थी, जिसमें सलमान भी शामिल हुए थे. लेकिन यह शादी 4 साल बाद टूट गई.

  • 5/7

4. बंटी ने कुछ समय तक अभिनेत्री दीया मिर्जा को भी डेट किया था. लेकिन खबरों की मानें तो दीया ने खुद इस रिश्‍ते को तोड़ दिया था.

  • 6/7

5. बंटी ने दीया मिर्जा के अलावा नेहा धूपिया को भी डेट किया है.  बंटी को 'Cornerstone' के संस्थापक है. यह एक एजेंसी है जो शीर्ष क्रिकेटरों और बी-टाउन हस्तियों का प्रबंधन करता है.

Advertisement
  • 7/7

6. बंटी अभिनेत्री सुष्मिता सेन को भी थोड़े समय तक डेट कर चुके हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement